10 सेकंड में ही स्थगित हो गई निगम की मासिक बैठक

 

न्यूज ऑनलाइन एसएम

सचिन मीणा

 

नई दिल्ली। दिल्ली नगर निगम की मासिक बैठक आज फिर से स्थगित हो गई।

👇You Tube Link

महापौर साहिब ने मात्र 10 सेकंड में बिना कोई शोक प्रस्ताव लाए सदन की बैठक को खत्म कर दिया, जिससे नाराज बीजेपी और कांग्रेस के पार्षदों ने सदन के भीतर जोरदार हंगामा शुरू कर दिया।

 

वहीं सदन की बैठक स्थगित होने पर निगम में काबिज विपक्ष के नेता सरदार राजा इकबाल सिंह ने अपने पार्षदों के साथ निगम परिसर में प्रदर्शन शुरू कर दिया।

 

*मृतकों के पीड़ित परिजनों को दे 1 करोड़ रुपए का मुआवजा*

 

इस मामले में नेता विपक्ष राजा इकबाल सिंह ने कहा कि एमसीडी की तरफ से राजेंद्र नगर कोचिंग सेंटर हादसे में अपनी जान गवाने वाले तीन युवकों के पीड़ित परिवारों को एक करोड रुपए का मुआवजा दिया जाए, और साथ ही दिल्ली नगर निगम की महापौर डॉ शैली ओबेरॉय, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, विधायक दुर्गेश पाठक और आप पार्टी की स्थानीय पार्षद को इस घटना की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए तुरंत अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए।

 

*सांसद बांसुरी ने भी संसद में उठाया ये मामला*

 

इसके साथ ही बीजेपी की सांसद बांसुरी स्वराज ने भी सोमवार को संसद के अंदर राजेंद्र नगर कोचिंग सेंटर में हुए तीन छात्रों की मृत्यु के मुद्दे को उठाया और अपना दुख भी व्यक्त किया। सांसद बांसुरी स्वराज ने कहा कि यह बहुत दुख की बात है कि दिल्ली सरकार की आपराधिक लापरवाही की वजह से तीन युवकों को अपनी जान देकर भरपाई करनी पड़ी।

 

स्थानीय निवासियों ने आप विधायक और स्थानीय पार्षद को बार-बार जल भराव की समस्या से अवगत कराया लेकिन उन्होंने एक न सुनी, आखिरकर विधायक और पार्षद की तरफ से सिर्फ आश्वासन ही मिलता रहा लेकिन इन्होंने कोई भी ठोस कदम नहीं उठाया। जिसका खामियाजा तीन युवकों ने अपनी जान देकर चुकाया, लेकिन अब भी विधायक और पार्षद अपनी जिम्मेदारी के प्रति पल्ला झाड़ते दिखाई दे रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *