चाचा नेहरू अस्पताल में पुलिस ने की मॉक ड्रिल

 

न्यूज ऑनलाइन एसएम

सचिन मीणा

 

नई दिल्ली। 15 अगस्त आजादी दिवस को लेकर एक तरफ देश भर में तैयारियां जारी है।

वहीं शाहदरा जिले पुलिस की ओर से भी किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए मॉक ड्रिल किया जा रहा है। साथ ही पुलिस द्वारा शरारती तत्वों पर कड़ी नजर रखी जा रही है ताकि वह किसी तरह की वारदात को अंजाम ना दे सके।

👇You Tube Link

 

शाहदरा जिला के गीता कॉलोनी थाना अंतर्गत चाचा नेहरू अस्पताल में पुलिस को एक पीसीआर कॉल प्राप्त हुई। जिसमें बताया गया कि एक संदिग्ध बैग है कंपाउंड के डस्टबिन के पास रखा है।

 

एसीपी दिनेश कुमार, एसएचओ सत्यवान थाना गीता कॉलोनी पुलिस, बम स्क्वॉड टीम, दमकल गाड़ी और अन्य एजेंसी मौजूद रहे।

 

एसीपी दिनेश कुमार ने बताया कि 2 बजकर 19 मिनिट एक कॉल प्राप्त हुई। जिसमें पुलिस और तमाम एजेंसियां मौके पर पहुंची तो बैग के अंदरटिफिन बॉक्स और जरूरी सामान रखा हुआ था। पुलिस ने बैग को कब्जे में लेकर जांच शुरू करी तो पता चला कि 15 अगस्त को देखते हुए अस्पताल के अंदर मॉक ड्रिल की कार्यवाही की जा रही है।

 

एसीपी ने कहा कि यह मॉक ड्रिल इसलिए किया जाता है। ताकि अंजेसियों की टाइमिंग नोट की जाए।अगर ऐसा कुछ ऐसी घटना होता है तो तमाम एजेंसी कितनी देर मौके पर पहुंचती है।

 

वहीं फायर के अधिकारी अनूप सिंह ने कहा कि 2 बजकर 19 मिनिट कॉल प्राप्त हुई कि चाचा नेहरू हॉस्पिटल में एक लावारिस बैग रखा हुआ है जिसमें बम हो सकता है। तुरंत 1मिनिट के अन्दर मौके पर पहुंच कर पानी की पाइपलाइन बिछाई गई। अगर बम ब्लास्ट होता है तो आग लगने की डर होती है इसी को लेकर हम पूरी तरह से तैयार रहते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *