सफाई कर्मचारी आयोग के चेयरमैन का ब्यान दलित विरोधी है केजरीवाल
न्यूज ऑनलाइन एसएम
सचिन मीणा
नई दिल्ली। दिल्ली सफाई कर्मचारी आयोग के अध्यक्ष संजय गहलोत ने बुधवार को दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर आरोप लगाया कि वह दलित विरोधी है।
👇You Tube Link
उन्होंने कहा कि कोरोना काल त्रासदी में करीब 54 सफाई कर्मचारी शहीद हुए लेकिन आज तक सिर्फ एक कर्मचारी को ही एक करोड रुपए की राशि आवंटित की गई है जब शेष कर्मचारियों के आश्रितों को एक-एक करोड रुपए देने की आयोग की तरफ से सिफारिश की जाती है या स्वयं जाकर मुख्यमंत्री से एक-एक करोड़ की राशि देने की बात कही तो उन्हें 10 लाख रुपए देकर भगाने के लिए कहा गया।
*कोरोना में शहीद हुए सफाई कर्मचारियों के पीड़ित परिवार को नही मिला मुआवजा*
संजय गहलोत ने कहा कि दिल्ली सरकार के 2020 के चुनावी मेनिफेस्टो में कहा गया कि अगर किसी कर्मचारी की ड्यूटी करते समय मृत्यु होती है तो एक करोड रुपए का मुआवजा दिया जाएगा लेकिन कोरोना काल के पीड़ित परिवार के सदस्य अब दर-दर की ठोकरे खा रहे हैं।