हरियाली तीज पर करें इन चीजों का दान
News online SM
Sachin Meena
हिंदू धर्म में सावन महीने में कई सारे पर्व पड़ते हैं जिनका अपना महत्व होता है लेकिन हरियाली तीज को बेहद ही खास माना गया जाता है जो कि शादीशुदा महिलाओं और कुंवारी कन्याओं के लिए अहम होता है इस दिन महिलाएं दिनभर उपवास रखकर पूजा पाठ करती है माना जाता है कि ऐसा करने से अखंड सौभाग्यवती होने का आशीर्वाद मिलता है
इस साल हरियाली तीज का पर्व 7 अगस्त दिन बुधवार यानी की कल मनाया जाएगा। इस दिन पूजा पाठ और व्रत के साथ ही अगर कुछ चीजों का दान किया जाए तो शिव पार्वती की असीम कृपा बरसती है और वैवाहिक जीवन खुशहाल रहता है तो आज हम आपको उन्हीं के बारे में बता रहे हैं।
हरियाली तीज पर करें इन चीजों का दान-
आपको बता दें कि हरियाली तीज के दिन सुहागिन महिलाओं को किसी व्यक्ति को चावल का दान जरूर करना चाहिए। मान्यता है कि चावल के दान से घर में सुख संपत्ति आती है साथ ही अक्षय पुण्य की प्राप्ति होती है इसके अलावा इस दिन गेहूं का दान करना भी अच्छा माना जाता है हरियाली तीज पर गेहूं का दान स्वर्ण दान के समान होता है आप गेहूं के जगह पर आटे का दान भी कर सकते हैं।
तीज पर सुहागिन महिलाओं को नए वस्त्र धारण करने चाहिए साथ ही इस दिन वस्त्रों का दान करना भी शुभ माना जाता है ऐसा करने से सुख समृद्धि आती है। इसके अलावा तीज पर किसी सुहागिन महिला को श्रृंगार का समापन भी आप दान कर सकते हैं ऐसा करने से अक्षय सौभाग्य की प्राप्ति होती है। हरियाली तीज पर फलों का दान करना भी अच्छा होता है। ऐसा करने से कष्टों में कमी आती है और भाग्य का साथ मिलता है।