स्वतंत्रता दिवस को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, 700 AI कैमरे रखेंगे निगरानी
न्यूज ऑनलाइन एसएम
सचिन मीणा
नई दिल्ली। स्वतंत्रता दिवस को लेकर दिल्ली में तरह-तरह की तैयारी की जा रही है। इसके पहले आज फुल ड्रेस रिहर्सल की गई तथा सुरक्षा व्यवस्था को परखने की कोशिश की गई, ताकि स्वतंत्रता दिवस समारोह में किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो।
👇YouTube Link
पूर्वी दिल्ली की डीसीपी अपूर्वा गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि स्वतंत्रता दिवस की तैयारी के मद्देनजर पहले से ही सुरक्षा व्यवस्था चौकस करने की तैयारी की जा रही है। ताकि समारोह में किसी भी प्रकार की कोई गड़बड़ी न हो।
DCP अपूर्वा गुप्ता ने कहा कि “15 अगस्त के लिए हमने पहले से ही तैयारियां शुरू कर दी थी। बहुत पहले से ही थाना स्तर पर सत्यापन का कार्य शुरू हो गया था। किरायेदारों, नौकरों, पीजी में रहने वाले लोगों का सत्यापन किया गया। विदेशी लोगों का भी सत्यापन किया जा रहा था। होटलों की जांच भी जारी है।
यमुना खादर इलाके में लगातार तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। ड्रोन से भी निगरानी की जा रही है। हमने पर्याप्त मात्रा में बाहर से फोर्स की मांग की है।