रक्षाबंधन पर महिलाओं के लिए यूपी परिवहन की बसों में निशुल्क यात्रा का फैसला लिया है

NEWS ONLINE SM

SACHIN MEENA

योगी आदित्यनाथ सरकार ने प्रदेशवासियों के लिए बड़ा ऐलान किया है. यूपी सरकार ने ऐलान किया है कि यूपी परिवहन निगम की सभी बसों में महिलाओं का कोई टिकट नहीं लगेगा. इस तरह से सभी बहनें यूपी रोडवेज की बसों में मुफ्त यात्रा कर सकेंगी.

हालांकि यह फ्री बस यात्रा की यह सुविधा केवल रक्षाबंधन के दिन ही लागू रहेगी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के इस फैसले को बहनों के लिए रक्षाबंधन का गिफ्ट माना जा रहा है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस संबंध में अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में निर्णय लिया गया कि रक्षाबंधन के दिन यूपी रोडवेज की सभी बसों में महिलाओं से टिकट का पैसा नहीं वसूला जाएगा.

रक्षाबंधन का त्योहार 19 अगस्त को मनाया जाएगा

 

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस बार रक्षाबंधन का त्योहार 19 अगस्त को मनाया जाएगा. ऐसे में बड़ी संख्या में बहनें अपने भाइयों को राखी बांधने के लिए एक स्थान से दूसरे स्थान तक जाने के लिए उत्तर प्रदेश रोडवेज बसों में यात्रा करती हैं. इसको देखते हुए यूपी की योगी सरकार ने राखी के त्योहार को लेकर व्यापक इंतजाम किए हैं. यूपी सरकार ने भाई-बहन के इस खास पर्व पर 18 अगस्त की रात 12 बजे से 19 अगस्त की रात 12 बजे तक महिलाओं के लिए यूपी परिवहन की बसों में निशुल्क यात्रा का फैसला लिया है.

बहनों का दोहरी खुशी मिलेगी

 

गौरतलब है कि पिछले कई सालों से रक्षाबंधन के दिन महिलाओं के लिए यूपी रोडवेज में बसों की यात्रा मुफ्त की जा रही है. यूपी सरकार के इस ऐलान का उदेश्य किराए के रूप में बहनों के पैसों की बचत उनको सुविधा प्रदान करना है. यूपी सरकार का मत है कि इस खास दिन फ्री यात्रा से बहनों का दोहरी खुशी मिलेगी वो अपने भाइयों के साथ खुशी-खुशी यह त्योहार मना सकेंगी.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *