AAP के बागी पार्षद ने पार्टी के शीर्ष नेतृत्व से मांगी माफी, कहा- बाबा साहेब की कसम खाता हूं, गलती हो गई

 

न्यूज ऑनलाइन एसएम

सचिन मीणा

नई दिल्ली।आम आदमी पार्टी से बगावत करने वाले पार्षद विजय कुमार ने अब पार्टी से माफी मांगी. उन्होंने अपनी गलती को स्वीकार करते हुए उसे कभी न दोहराने की बात कही।

👇 You Tube Link

विजय कुमार ने सोशल मीडिया पर अपना एक वीडियो शेयर किया है। उन्होंने वीडियो में कहा कि वो अब कभी भी नेतृत्व के खिलाफ नहीं जाएंगे। हालांकि अब बागी नेता को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पार्टी की तरफ से माफी मिलेगी या नहीं।

 

इस बात की जानकारी नहीं हैं. अभी पार्टी का रिएक्शन उनके वीडियो पर सामने नहीं आया है।

 

वीडियो में आम आदमी पार्टी की पूर्व पार्षद विजय कुमार को कहते हुए सुना जा सकता है कि वो जिंदगीभर अब आम आदमी पार्टी में ही रहेंगे। उन्होंने कहा कि नमस्कार साथियों मैं निगम पार्षद विजय कुमार वार्ड 192 त्रिलोकपुरी विधान सभा, आज मैं बाबा साहब की कसम खाता हूं कि जो मुझसे गलती हुई है।

मैं शीर्ष नेतृत्व से माफी मांगता हूं और भविष्य में कभी गलती नहीं होगी। आजीवन मैं आम आदमी पार्टी में रहूंगा।

 

मैं पूरे विश्वास के साथ अपने शीर्ष नेतृत्व को भरोसा दिलाता हूं कि मैं कभी उनके खिलाफ नहीं जाऊंगा.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *