73 वर्षीय पीएम मोदी का उत्तराधिकारी कौन होगा

News online SM

Sachin Meena

9 जून 2024 को नरेंद्र मोदी ने जब लगातार बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली, उसके बाद से उत्तराधिकारी को लेकर चर्चा तेज हो गई. 73 वर्षीय पीएम मोदी का उत्तराधिकारी कौन होगा इस पर देश के हर चौक-चौराहे पर चर्चा होती रहती है.

इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी कब राजनीति से कब रिटायर होंगे इस पर भी खूब बात की जाती है. इस बीच कुछ लोगों का दावा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2025 में रिटायर हो जाएंगे, इसके बाद यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ देश के नए पीएम बनेंगे.

 

इस दावे के पीछे क्या है तर्क?

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 2025 में रिटायर होने का दावा करने वाले इसके पीछे ’75 वर्ष की आयु सीमा’ वाला तर्क दे रहे हैं. उनका कहना है कि भारतीय जनता पार्टी में 75 साल की उम्र में नेताओं के रिटायर हो जाने वाले अलिखित नियम है. इस नियम के तहत बीजेपी के वयोवृद्ध नेता लाल कृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी को सक्रिय राजनीति से रिटायर करके मार्गदर्शक मंडल में डाला जा चुका है. ऐसे में यह नियम पीएम मोदी पर भी लागू हो सकता है और अगर ऐसा होता है तो वह 75 साल की उम्र पर रिटायर हो जाएंगे.

 

अगले साल 75 के होंगे पीएम

 

बता दें कि पीएम मोदी 17 सितंबर 2025 को 75 साल के हो जाएंगे. ऐसे में राजनीतिक विश्लेषक दावा कर रहे हैं कि वह अगले साल सक्रिय राजनीति से रिटायर हो जाएंगे. इसके बाद किसी अन्य बीजेपी नेता को प्रधानमंत्री पद पर बिठाया जाएगा. पीएम की उत्तराधिकारी को लेकर बात करें तो दो नामों की ज्यादा चर्चा की जाती है. पहला नाम केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और दूसरा नाम देश के सबसे बड़े सूबे योगी आदित्यनाथ का है.

 

सीएम योगी को पीएम मोदी का उत्तराधिकारी बताने वाले लोगों का कहना है कि वह यूपी जैसे बड़े राज्य के दो बार के सीएम और हिंदुत्व का बड़ा चेहरा हैं. इसी वजह से उनकी दावेदारी ज्यादा मजबूत है. गौरतलब है कि यह सब सिर्फ सियासी गलियारों की चर्चाएं भर हैं. गृह मंत्री शाह कई बार कह चुके हैं कि पीएम मोदी पूरी तरह से स्वस्थ हैं और वह अपना कार्यकाल पूरा करेंगे.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *