आईसीसी चेयरमैन के रूप में Jay Shah को मिलेगा इतने करोड़ का वेतन, ये रिकॉर्ड होगा दर्ज
News online SM
Sachin Meena
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव जय शाह का अन्तरराष्ट्रीय क्रिकेट जगत में कद बढ़ गया है। देश के गृहमंत्री अमित शाह के बेट जय शाह को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी आईसीसी ने बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है।
जय शाह को अब आईसीसी का नया चेयरमैन चुन लिया गया है। उनका कार्यकाल 1 दिसंबर 2024 से प्रारम्भ होगा। पद संभालते ही वह सबसे कम उम्र के आईसीसी चेयरमैन बनने का रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज करवा लेंगे। वह अभी केवल 35 साल के ही हैं।
भारत की ओर से अभी तक जगमोहन डालमिया, शरद पवार, एनश्रीनिवासन और शशांक मनोहर ये पद संभाल चुके हैं। जय शाह द्वारा आईसीसी चेयरमैन का पद संभालने के बाद बीसीसीआई के सचिव की जिम्मेदारी रोहन जेटली को मिल सकती है, जो पूर्व केन्द्रीय मंत्री अरूण जेटली के पुत्र हैं।
दो साल तक रहेंगे पद पर
आज हम आपको जानकारी देने जा रहे हैं कि जय शाह को अब आईसीसी का नया चेयरमैन बनने के बाद कितना वेतन मिलेगा। जय शाह दो साल तक आईसीसी के चेयरमैन के पद पर आसानी रहेंगे, जो आगे भी बढ़ सकता है।
वह अपने कार्यकाल के दौरान अक्सर दुबई में स्थिति आईसीसी के हेडक्वार्टर में भी रहेंगे। आपको बता दें कि आईसीसी चेयरमैन के पद पर रहने के लिए जय शाह को 2 करोड़ 46 लाख रुपए से ज्यादा सालाना वेतन मिल सकता है। हालांकि आईसीसी की ओर से आज तक इस बात की जानकारी दी दी गई है कि वह अपने अधिकारियों को कितना पैसा भत्ते या अन्य सुविधाएं के रूप में देती है।