Delhi Traffic Advisory: दिल्ली की मिंटो रोड दो दिन के लिए बंद, ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी
News online SM
Sachin Meena
दिल्ली पुलिस ने शनिवार को ट्रैफिक एडवाइजरी जारी कर मिंटो रोड को दो दिन के लिए बंद रहने की सूचना दी है. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी में बताया है कि मिंटो रोड नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से कनॉट प्लेस को जोड़ती है.
मरम्मत कार्य के चलते मिंटो रोड बंद रहेगा. इस रोड से जुड़े रूट्स पर वाहनों की आवाजाही प्रभावित रहने की संभावना है.
पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे ट्रैफिक गाइडलाइंस के मुताबिक ही सफर की योजना बनाएं. साथ ही गाइडलाइंस का पालन करें.
दिल्ली पुलिस ट्रैफिक एडवाइजरी के मुताबिक मिंटो ब्रिज के नीचे गड्ढों की मरम्मत के काम के कारण दोनों कैरिजवे 30 अगस्त रात 10 बजे से दो सितंबर सुबह सात बजे तक के लिए बंद रहेगा. इस दौरान मिंटो रोड रूट पर ट्रैफिक डायवर्ट रहेगा.
ये है दिल्ली ट्रैफिक डायवर्जन प्लान
कनॉट प्लेस आउटर सर्किल मिंटो रोड-डीडीयू मार्ग टी-पॉइंट 1 मिंटो रोड पर कनॉट प्लेस से आने वाले ट्रैफिक को आउटर सर्किल कनॉट प्लेस, बाराखंभा रोड पर रणजीत सिंह फ्लाईओवर के रास्ते तुर्कमान गेट और कमला मार्केट की ओर डायवर्ट किया गया है.
मिंटो रोड पर राउंड अबाउट कमला मार्केट से आने वाला पूरा ट्रैफिक रणजीत सिंह मार्ग और बहादुर शाह जफर मार्ग (तिलक ब्रिज) पर रणजीत सिंह फ्लाईओवर, डीडीयू मार्ग और बहादुर शाह जफर मार्ग (तिलक ब्रिज) के रास्ते कनॉट प्लेस की ओर डायवर्ट किया गया है. पुलिस ने लोगों को वैकल्पिक मार्ग जेएलएन मार्ग, बाराखंभा रोड रणजीत सिंह फ्लाईओवर और बहादुर शाह जफर मार्ग (तिलक ब्रिज) के माध्यम से आगे बढ़ने की सलाह दी है.
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने आम जनता और मोटर चालकों को सलाह दी है कि वे मिंटो रोड खुलने तक यातायात नियमों और सड़क अनुशासन का पालन करें. सभी चौराहों पर तैनात यातायात कर्मियों के निर्देशों का पालन करें.