संजय सिंह ने दिल्ली हाई कोर्ट में दाखिल की याचिका, अरविंद केजरीवाल को लेकर क्या है मांग?
News online SM
Sachin Meena
आम आदमी पार्टी (आप) के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से तिहाड़ जेल में मुलाकात नहीं करने देने का आरोप लगाते हुए हाई कोर्ट का रुख किया है.
बार एंड बेंच की रिपोर्ट के मुताबिक, संजय सिंह की याचिका पर हाई कोर्ट ने तिहाड़ जेल से जवाब मांगा है. अब सुनवाई सोमवार को होगी.
संजय सिंह ने आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल से मुलाकात के लिए ऐसे समय में इजाजत मांगी है जब, पार्टी की कांग्रेस से हरियाणा में गठबंधन को लेकर चर्चा चल रही है.
संजय सिंह ने मंगलवार को कांग्रेस से गठबंधन के सवाल पर कहा था कि बीजेपी को हराना हमारी प्राथमिकता है. लेकिन इसके बारे में आधिकारिक तौर पर हमारे हरियाणा के प्रभारी और प्रदेश अध्यक्ष आगे की बातचीत के आधार पर इसकी सूचना अरविंद केजरीवाल को देंगे और फिर इस पर कुछ बात आगे की जाएगी.