दिल्ली में लॉरेंस गैंग का खौफ! 5 सेकंड में मारी 5 गोलियां, जिम मालिक ढेर, CCTV मे कैद दहशत का मंजर

News online SM

Sachin Meena

दिल्ली एक बार फिर गोलियों की गूंज से दहल उठी है। साउथ दिल्ली के ग्रेटर कैलाश में एक जिम के बाहर एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई। ऐसा माना जा रहा है कि यह गैंगवार का नतीजा है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, शूटर ने जिम के मालिक नादिर शाह पर 5 सेकंड में 5 गोलियां चलाईं। पीड़ित की गुरुवार को अस्पताल में मौत हो गई।

 

मौत का दर्दनाक मंजर जिम के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। फुटेज में नादिर शाह को एक काले रंग की एसयूवी के पास खड़े होकर एक अन्य व्यक्ति से बात करते हुए देखा जा सकता है, जिसके बाद उसे कई बार गोली मारी जाती है। 1 घंटे की रेकी और 5 सेकंड में काम तमाम….

 

पुलिस की छानबीन में सामने आया है कि घटना को अंजाम देने से पहले शूटर ने करीब एक घंटे तक निगरानी की। वे जिम के आस-पास ही रहे और जैसे ही उन्हें मौका मिला, उन्होंने नादिर की हत्या कर दी। घटना के बाद लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गोल्डी बरार के करीबी गैंगस्टर रोहित गोदारा ने हत्या की जिम्मेदारी ली है।

 

क्या कहा गोदारा ने?

 

सोशल मीडिया एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर गोदारा ने लिखा- ‘राम-राम जय श्री राम सभी भाइयों को मैं रोहित गोदारा बीकानेर गोल्डी बरार, जो आज दिल्ली में (नादिर) का मर्डर हुआ है, वो हम ने करवाया है, जो हमारे भाई तिहाड में है, समीर बाबा भाई का मैसेज आया था कि वो हमारे दुश्मनों से मिलकर हमारे सारे काम-धंधों में अर्चन कर रहा है। इसलिए, हमने मरवाया है। जो भी हमारे व हमारे किसी भी भाई के दुश्मन का साथ देगा, उसका अंजाम यही होगा। हमारे जो भी दुश्मन हैं, वो तैयार रहें, जल्द मुलाकात होगी। अंत में लिखा – वेट एंड वॉच, गोगी मान ग्रुप।

 

 

एपी ढिल्लों के घर भी कराई थी गोलीबारी

 

आपको बता दें कि गोदारा ने इस महीने की शुरुआत में कनाडा के वैंकूवर द्वीप पर पंजाबी गायक एपी ढिल्लों के घर के बाहर हुई गोलीबारी की भी जिम्मेदारी ली थी। सीसीटीवी फुटेज में शाह एक काले रंग की एसयूवी के पास खड़े होकर एक अन्य व्यक्ति से बात करते नजर आ रहे हैं।

 

क्या बोले प्रत्यक्षदर्शी?

 

हमलावर शाह पर लगातार गोलियां चलाता रहता है, जबकि दूसरा व्यक्ति झुककर भागता हुआ दिखाई देता है। हमलावर फिर बाइक पर बैठकर मौके से भाग जाता है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि उन्होंने जिम के पास करीब 10 राउंड गोलियां चलने की आवाज सुनी।

 

कौन है नादिर शाह?

 

जानकारी के मुताबिक, नादिर शाह मूल रूप से अफगानिस्‍तान का रहने वाला है। उनके ऊपर भी कई क्रिमिनल केस दर्ज थे। दुबई में नादिर का होटल भी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *