राहुल गांधी के खिलाफ जल्द ही सड़को पर उतरेगा भाजपा एसटी मोर्चा
न्यूज ऑनलाइन एसएम
सचिन मीणा
नई दिल्ली। राहुल गांधी ने वॉशिंगटन डीसी में जॉर्जटाउन यूनिवर्सिटी में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान कहा था कि कांग्रेस आरक्षण खत्म करने पर विचार करेगी। राहुल गांधी ने कहा कि भारत में 90 फीसदी आबादी दलित, पिछड़ों और आदिवासियों की है, जो खेल में शामिल ही नहीं हैं।
⅙
राहुल गाँधी ने दलित,पिछड़ा व आदिवकसी समाज के साथ देश की छवी को भी धूमिल करने का प्रयास किया है ऐसा इन्होने पहली बार नही किया राहुल गाँधी के इस आरक्षण विरोधी बयान से काग्रेस की मानसिकता का पता चल गया है किस तरीके से काग्रेस दलित, पिछड़ों और आदिवासियों का शोषण करती रही है देश के दलित, पिछड़ों और आदिवासियों समाज के लोगो मे बहुत ज्यादा गुस्सा है। जिस कारण आज दिल्ली पुलिस के पार्लियामेंट थाने मे राहुल गाँधी के खिलाफ लिखित मे शिकायत दिल्ली भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के अध्यक्ष सी एल मीणा, मोर्चा के साथ सह प्रभारी कमांडो सुरेंद्र सिंह, मोर्चा महामन्त्री गिरधारी लाल, कंचन, कविता , दयाशंकर, ओम कुमार, राजेंद्र सिंह, शैलेन्द्र सिंह , हिमांशु व संजय नायक के साथ पुलिस स्टेशन पहुंच कर लिखित मे शिकायत दर्ज करवाई और इनके खिलाफ जल्दी से जल्दी कार्यवाही करने के लिए थाना प्रबंधक सुरेंद्र दलाल से निवेदन किया ओर कहा अगर राहुल गाँधी पर जल्दी कानूनी कार्यवाही नही हुई तो दलित, पिछड़ाऔर आदिवासी समाज दिल्ली ही नही देशभर मे अपने अधिकारो को लेकर गाँधी ओछी मानसिकता के खिलाफ आन्दोलन करेगा।