‘फालतू मत बोलिए’, दिल्ली विधानसभा में BJP विधायक पर भड़के स्पीकर
News online SM
Sachin Meena
दिल्ली विधानसभा के विशेष सत्र में DTC बस मार्शल का मुद्दा जोरशोर सें गूंजा।सदन में चर्चा के दौरान स्पीकर रामनिवास गोयल बीजेपी विधायक मोहन सिंह बिष्ट पर भड़क गए।
स्पीकर ने सदन में अपना पक्ष रख रहे बीजेपी विधायक को फटकार लगा दी और कहा, आप फालतू मत बोलिए।
बीजेपी विधायक मोहन सिंह बिष्ट ने मार्शल के मुद्दे पर बोलते हुए कहा कि पढ़े-लिखे लोग बर्बाद ना हो, किसी का घर बर्बाद ना हो, इसकी चिंता हम सभी को करनी चाहिए। मोहन बिष्ट ने रेप की घटनाओं का भी जिक्र किया।उन्होंने कहा, मार्शलों की रोजी-रोटी की चिंता दिल्ली सरकार को करनी थी।
रेप का मुद्दा उठाते हुए बीजेपी विधायक ने कहा, मैं ये नहीं कहूंगा कि सारे मार्शल एक जैसे हो सकते हैं, लेकिन कई मार्शलों की हालत देखी। सरेआम बसों के अंदर रेप किए गए। ऐसे लोगों को भर्ती कर दिया गया। उन्होंने कहा, क्या उनके चरित्र का वेरिफिकेशन सरकार ने पुलिस से कराई।
बीजेपी विधायक को स्पीकर की नसीहत
बीजेपी विधायक द्वारा रेप की घटनाओं का जिक्र करते ही स्पीकर रामनिवास गोयल भड़क गए। स्पीकर ने कहा, क्या किसी विभाग में आज तक किसी का रेप नहीं हुआ। जब मोहन बिष्ट ने स्पीकर के सवाल पर जवाब दिया तो स्पीकर का पारा हाई हो गया। उन्होंने गुस्से में कहा, आप फालतू मत बोलिए।
स्पीकर और विधायक के बीच तीखी बहस
सदन में स्पीकर और बीजेपी MLA के बीच तीखी बहस होने लगी। स्पीकर ने कहा, आप दिल्ली की महिलाओं की बेइज्जती कर रहे हैं। बीजेपी विधायक ने जवाब देते हुए कहा कि मैं महिलाओं का ही पक्ष रख रहा हूं। इस दौरान उन्होंने सदन से बीजेपी विधायकों को बाहर निकाले जाने को लेकर भी सवाल उठाया।