अप्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्क विभाग ने वृक्षारोपण कर मनाई गांधी जयंती

 

न्यूज ऑनलाइन एसएम

सचिन मीणा

नई दिल्ली। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर 2 अक्टूबर गांधी जयंती पर स्वच्छ भारत दिवस मनाया गया।

👇You Tube Link

इसी कड़ी में भारत सरकार के अप्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्क विभाग ने भी डीडीए पार्क कोटला गांव, संजय झील, त्रिलोकपुरी में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया।

इस अवसर पर सीबीआईसी के अध्यक्ष संजय कुमार अग्रवाल ने बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।

 

वही कार्यक्रम के दौरान सीबीआईसी के अधिकारियों ने भी बारी बारी *एक पेड़ मां के नाम* के तहत कई वृक्षारोपण भी किए।

 

इस मौके पर सीबीआईसी के चेयरमैन संजय कुमार अग्रवाल ने कहा कि 2 अक्टूबर गांधी जयंती पर पिछले 10 वर्षों से सीबीआईसी विभाग जनहित में कई कार्यक्रमों का आयोजन करता आ रहा है.

लेकिन इस वर्ष से *स्वच्छ स्वभाव – स्वच्छ संस्कार* के श्लोगन के तहत कोटला गांव त्रिलोकपुरी स्थित इस डीडीए पार्क की बदहाली और दुर्दशा को सुधारना हमारे विभाग का लक्ष्य है। इस पार्क को हरा भरा और सौंद्रीकरण का अंतिम रूप देकर यहां के स्थानीय निवासियों को सौप दिया जाएगा। जिससे की यहां के लोग भी स्वच्छ और हरित वातावरण में जी सकेंगे।

वहीं बापू की इस जयंती को ऐतिहासिक बनाने के लिए हमारे विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों ने अपनी कड़ी मेहनत और एकजुटता का परिचय देते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने में पुरजोर कोशिश की है। जिसके लिए मैं इन सभी की हौसला हफजाई भी करता हूं।

 

 

कार्यक्रम की शुरुआत में सीबीआइसी के अधिकारियों और कर्मचारियों ने स्वच्छता के प्रति संकल्प भी लिया और त्रिलोकपुरी के कई ब्लाकों में जाकर स्वच्छता की अलख जलाते हुए एक जागरूकता रैली भी निकाली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *