Free Scheme: योगी सरकार का बड़ा ऐलान- दिवाली के दिन यूपी वालों को मुफ्त मिलेगा यह सामान
News online SM
Sachin Meena
अहोई, करवाचौध दशहरा से लेकर दिवाली तक सब इस अक्टूबर या अगले महीने में पड़ते हैं. अब चूंकि दिवाली के ज्यादा दिन शेष नहीं रह गए हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि केंद्र सरकार की तरफ से देशवासियों के लिए किसी बड़े तोहफे का ऐलान किया जा सकता है.
लेकिन इस बीच उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार यूपीवालों को लिए बड़ी घोषणा कर दी है. योगी सरकार ने दिवाली पर मुफ्त एलपीजी सिलेंडर देने के घोषणा की है. हालांकि यह घोषणा केवल प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों के लिए ही की गई है.
योगी सरकार का ऐलान सुन लोगों में खुशी
दिवाली पर मिलने वाले मुफ्त के सिलेंडर के साथ काम की खबर यह है कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत मिलने वाले गैस कनेक्शन का लाभ केवल उन्हीं लाभार्थियों को मिलेगा, जिन्होंने ई-केवाईसी करा रखी है. जिन लोगों ने अपने गैस कनेक्शन का केवाईसी नहीं कराया है, उन्होंने इस बार दिवाली पर मुफ्त गैस सिलेंडर नहीं मिल पाएगा. यही नहीं ऐसे लाभार्थियों को सिलेंडर भरवाने पर मिलने वाली 349.50 रुपए की सब्सिडी भी बंद हो सकती है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना से जुड़े कई जिलों की हजारों महिला लाभार्थियों ने अभी तक कनेक्शन ई-केवाईसी नहीं कराया है. ऐसे में राज्य सरकार की तरफ से यह साफ निर्देश दिए गए हैं कि ऐसे लोग दिवाली से पहले अपना ई-केवाईसी पूरा करा लें.
लोगों के घर पहुंचेगा दिवाली का गिफ्ट
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा था कि दीपावली के अवसर पर ‘प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना’ के सभी लाभार्थियों को निःशुल्क रसोई गैस सिलेंडर वितरित किया जाना है. इस संबंध में समय से सारी औपचारिकताएं पूरी कर ली जाएं. प्रत्येक दशा में दीपावली से पहले सभी लाभार्थियों के घर रसोई गैस सिलेंडर उपलब्ध हो जाना चाहिए