नहीं मिला खाना, कंटेस्टेंट ने तोड़ा घर का दरवाजा, निकले बाहर. Bigg Boss ने लगाई इतने करोड़ की पेनल्टी

News online SM

Sachin Meena

सलमान खान का पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस 18 इन दिनों दर्शकों का जमकर मनोरंजन कर रहा है। वीकेंड का वार में सलमान खान की घरवालों की क्लास लगाते नजर आए। जो लोग बिग बॉस देखते हैं, उनको ये तो पता ही होगा कि अगर शो का कोई भी नियम तोड़ा जाता है, तो उसके लिए सजा मिलती है या फिर घर से बाहर जाना पड़ता है।

आज हम आपको शो से जुड़ा एक ऐसा ही किस्सा बता रहे हैं। आइए जानते हैं…

 

शो का दूसरा सीजन

 

दरअसल, बात आज की या फिर इस बार के सीजन की नहीं है बल्कि शो के दूसरे सीजन की है। जी हां, तब हुआ कुछ ऐसा था कि घरवालों को राशन नहीं मिला था, तो घर का दरवाजा तोड़कर कंटेस्टेंट्स घर के बाहर आ गए थे और लोनावला के ढाबे पर उन्होंने खाना खाया था। अगर बिग बॉस के घर में कोई भी आता है, तो सीजन पूरा होने तक उसे शो के घर में ही रहना है और वो तब तक शो के घर से रहता है अगर कोई एलिमिनेशन नहीं हुआ है।

 

घर से बाहर गए फाइनलिस्ट

 

बिग बॉस के सीजन 2 में हुआ कुछ ये कि शो का फिनाले वीक था और शो के घर में फाइनलिस्ट के तौर पर पांच कंटेस्टेंट बचे थे, जो सब मेल थे। इन सभी में से किसी को भी खाना बनाना नहीं आता था। शो के घर में जो आखिरी फीमेल खाना बनाती थी, वो घर से बाहर हो गई थी। इसके बाद जब इन पांचों लोगों को भूख लगी और इन्हें खाने के लिए कुछ नहीं मिला तो इन्होंने परेशान होकर घर का दरवाजा तोड़ दिया।

लोनावाला के ढाबे पर खाना

 

इतना ही नहीं बल्कि कथित तौर पर ये लोग लोनावाला में एक ढाबे पर गए और वहां जाकर सबसे पहले खाना खाया। इसका नतीजा ये हुआ कि फिनाले वीक के दौरान बिग बॉस ने इन सभी लोगों को बाहर का खान ही दिया। इतना ही नहीं बल्कि इस घटना के बाद कंटेस्टेंट के बीच शो में घर से बाहर जाने पर बिग बॉस ने इन पर 2 करोड़ रुपये की पेनल्टी लगाई, क्योंकि इन्होंने कॉन्ट्रैक्ट का उल्लघंन किया था।

 

अब है शो का 18वां सीजन

 

गौरतलब है कि अब बिग बॉस का 18वां सीजन चल रहा है और शो का हर सीजन दर्शकों के लिए बेहद खास होता है। दर्शक बेसब्री से शो के हर सीजन का इंतजार करते हैं। इस बार देखने वाली बात होगी कि कौन शो का विनर होगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *