‘चलो बुलावा आया है’, पत्नी सुनीता के साथ केजरीवाल ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन

News online SM

Sachin Meena

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल माता वैष्णो के दर्शन करने पहुंचे। सोमवार को केजरीवाल ने सोशल मीडिया के जरिए जानकारी दी कि वे माता वैष्णो देवी के दर्शन करने जा रहे हैं।

उन्होंने ‘एक्स’ पर पोस्ट कर लिखा कि चलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया है। आप और आपका परिवार ख़ुश रहे, सुखी रहे। माता का आशीर्वाद लेने के लिए अपनी पत्नी के साथ माता वैष्णो देवी के दर्शन करने जा रहा हूं।

 

इससे पूर्व केजरीवाल ने अपने एक्स पोस्ट में बीजेपी पर निशाना साधा था। अपने पोस्ट में उन्होंने लिखा- दिल्ली के लोग जान लें – मुझे जेल भेजकर इन्होंने दिल्ली की सड़कों का भी गुजरात जैसा हाल कर दिया। पर आपके केजरीवाल ने जेल से छूटते ही आपकी टूटी सड़कों की युद्ध स्तर पर मरम्मत शुरू करवा दी। कुछ दिनों में सभी सड़कें ठीक हो जायेंगी। पर अगर आपने इनको वोट दे दिया तो दिल्ली की सड़कें भी गुजरात की तरह हमेशा ख़राब रहेंगी।

 

दरअसल, अरविंद केजरीवाल इस बार जेल से रिहा होने के बाद कुछ अलग अंदाज में अपने विरोधियों पर निशाना साध रहे हैं। कभी व्यंग के जरिये हमला कर रहे हैं, तो कभी सीधा हमला बोलते हैं। बीते दिनों दिल्ली में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा था कि मुझे जेल इसलिए भेजा गया क्योंकि दिल्लीवालों के काम को राकना बीजेपी का मकसद था। लेकिन अब मैं वापस आ गया हूं, आपके रूके हुए काम होंगे। मैंने दिल्ली की सड़कों को ठीक करवाने के लिए आतिशी जी को पत्र लिखा है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *