धनतेरस की इस अशुभ घड़ी में खरीदारी करने की ना करें गलती, वरना चौखट से लौट जाएंगी मां लक्ष्मी!
News online SM
Sachin Meena
धनतेरस साल का वह मौका होता है जब बाजारों में सबसे ज्यादा भीड़ होती है. लोग जमकर खरीदारी करते हैं. सोना, चांदी, इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स, गाड़ी जैसी समृद्धि देने वाली चीजें खरीदते हैं.
यूं कहें कि एक बड़ा तबका ये चीजें खरीदने के लिए धनतेरस के शुभ मौके का इंतजार करता है. लेकिन धनतेरस के दिन भी खरीदारी करने के लिए शुभ मुहूर्त देखा जाता है, साथ ही वही चीजें खरीदनी चाहिए जो जीवन में समृद्धि लाएं. वरना गलत समय पर गलत चीजें खरीदना धन हानि और कष्ट का कारण बनती हैं. जानिए इस साल धनतेरस पर किस समय में खरीदारी करने से बचना चाहिए.
धनतेरस 2024
दिवाली पर्व का पहला दिन धनतेरस होता है. यह कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि होती है, जिसे धनतेरस कहा जाता है. इस साल धनतेरस 29 अक्टूबर 2024 को है.
धनतेरस पर खरीदारी के शुभ मुहूर्त
धनतेरस पर खरीदी करने के लिए 2 शुभ मुहूर्त हैं. पहला मुहूर्त – 29 अक्टूबर की सुबह 6 बजकर 31 मिनट से 10 बजकर 31 मिनट तक है, लेकिन इतनी सुबह बाजार पूरी तरह ना खुलने से खरीदारी संभव नहीं होगी. वहीं खरीदारी का दूसरा शुभ मुहूर्त – सुबह 11 बजकर 42 मिनट से दोपहर 12 बजकर 27 मिनट तक रहेगा. यह अभिजीत मुहूर्त है.
धनतेरस पर राहुकाल
वैसे तो धनतेरस का पूरा दिन खरीदारी के लिए शुभ होता है और इस साल तो त्रिपुष्कर योग बनने से यह और भी शुभ है. लेकिन धनतेरस के दिन राहुकाल दोपहर 02:50 से शाम 04:14 तक रहेगा. राहु काल में कोई भी शुभ काम नहीं करना चाहिए, इससे अशुभ फल मिलता है. लिहाजा धनतेरस पर राहुकाल के दौरान खरीदारी करने से बचें.
धनतेरस पर ना खरीदें ये चीजें
धनतेरस के शुभ मौके पर लोहे की चीजें, नुकीली चीजें, काले कपड़े जैसी नकारात्मकता बढ़ाने वाली चीजें ना खरीदें. इस दिन सोना, चांदी, तांबा, पीतल, धनिया, गाड़ी, इलेक्ट्रॉनिक आइटम जैसी समृद्धि देने वाली चीजें ही खरीदें.