जहरीली हवा में घुट रहा है जीवन : मनोज जैन
न्यूज ऑनलाइन एसएम
सचिन मीणा
नई दिल्ली। दिल्ली में बढ़ता प्रदूषण लोगों की जान का दुश्मन बन गया है। आज हालात ऐसे हैं कि लोग घर के अंदर भी मास्क लगाने को मजबूर हो गए हैं। सुबह 7 बजे का AQI स्तर इतना खतरनाक है कि सांस लेना मुश्किल हो गया है। यह सिर्फ हवा की गुणवत्ता का सवाल नहीं है, बल्कि हमारे स्वास्थ्य और जीवन का प्रश्न है। ये वक्तव्य दिल्ली नगर निगम में काबिज मनोनीत पार्षद मनोज जैन ने एक अपने जारी बयान में दिए।
इसके साथ ही मनोज जैन ने कहा कि दिल्ली सरकार की नाकामी का यह हाल है कि आम आदमी पार्टी के नेता केवल दोषारोपण करते रहते हैं, लेकिन प्रदूषण को रोकने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाते।
अरविंद केजरीवाल ने भी 2021 में वादा किया था कि यमुना को साफ करेंगे, लेकिन न तो यमुना साफ हुई, न ही हवा। दिल्ली के लोग आपकी गलत नीतियों और खोखले वादों का खामियाजा भुगत रहे हैं।
दिल्ली की जनता अब और चुप नहीं बैठेगी। जब सरकार हवा में जहर भर रही हो, तो ‘दिल्ली छोड़ो’ का नारा ही एकमात्र उपाय बचता है। केजरीवाल सरकार की नीतियों ने हमें प्रदूषण की इस भयंकर स्थिति में ला खड़ा किया है। अब समय आ गया है कि हम सवाल पूछें और अपने अधिकारों के लिए खड़े हो।