Digital Arrest: आ गया ठगी का नया तरीका, दिखेगा पुलिस का थ्रर्ड डिग्री टॉर्चर, एक क्लिक और बैंक अकाउंट खाली

News online SM

Sachin Meena

मध्य प्रदेश में साइबर क्राइम के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. पुलिस और प्रशासन की टीम लगातार लोगों को साइबर ठगों के झांसे में फंसने से रोकने की कोशिश कर रही है.

इसके बाद भी कई लोग इन जालसाजों के चंगुल में फंस ही जाते है. अब ठगों ने नया और चौंकाने वाला तरीका निकाला है, जिसे जानकर आपके भी होश उड़ जाएंगे. आपको एक वक्त के लिए लगेगा की ये रीयल है, लेकिन असलियत इससे बिल्कुल अलग है. डिजिटल अरेस्ट का ये तरीका आपको भी चौंका देगा.

 

ठगों ने डिजिटल अरेस्ट का एक नया तरीका अपनाया है. अब थर्ड डिग्री का फर्जी वीडियो भेजकर ठग डिजिटल अरेस्ट कर रहे हैं. दरअसल, वीडियो में नकली पुलिस थर्ड डिग्री टॉर्चर करती नजर आ रही है. यही नकली वीडियो दिखाकर अब लोगों को डराकर पैसे ऐंठे जा रहे हैं.

 

ऐसे कर रहे हैं बदमाश ठग

ठग अब पहले नकली थर्ड डिग्री का वीडियो भेज रहे है. इस वीडियो में बकायदा कुछ पुलिसवाले नजर आते हैं. इतना ही नहीं बर्फ पर एक शख्स को लेटाकर उसे टॉर्चर किया जाता है. फिर गलत वेबसाइट देखने, गलत तरीके से बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर का आरोप लगाते है. इसके बाद लोगों से मोटी रकम की डिमांड की जाती है.

 

फर्जी वीडियो भेजकर ठग लोगों को डिजिटल अरेस्ट कर रहे है. पुलिस बनकर थर्ड डिग्री का वीडियो दिखाकर लोगों को डराया जाता है. फिर अश्लील वेबसाइट देखने, गलत तरीके से बैंक खाते से पैसे निकालने का आरोप लगाया जाता है. मिली जानकारी के मुताबिक पिछले 8 महीने में भोपाल में 20 से ज्यादा ऐसे मामले सामने आए हैं. डिजिटल अरेस्ट के जरिए एक करोड़ 55 लाख से ज्यादा की ठगी की गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *