Delhi: दिल्ली के मयूर विहार स्टेशन से युवक ने लगाई छलांग, इलाज के दौरान हुई मौत
News online SM
Sachin Meena
दिल्ली में दिल दहला देने वाला हादसा हो गया. यहां एक युवक ने मयूर विहार फेज वन मेट्रो स्टेशन से छलांग लगाकर अपनी जान दे दी. युवक की उम्र 23 साल बताई गई है. छलांग लगाने के तुरंत बाद युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया.
जहां इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई. पुलिस मामले में परिवार वालों से पूछताछ कर रही है. फिलहाल आत्महत्या करने के कारणों का पता नहीं चल पाया है.
पुलिस ने दी जानकारी
मेट्रो पुलिस अधिकारी के अनुसार, सोमवार शाम चार बजे एक लड़के के मेट्रो स्टेशन से नीचे कूदने की जानकारी मिली थी. पुलिस टीम मौके पर पहुंची लेकिन तब तक पीसीआर कर्मी युवक को अस्पताल ले जा चुके थे. पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे में देखा कि युवक ने मेट्रो स्टेशन आकर छलांग लगा दी. अधिकारियों ने बताया कि घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. बेटे की मौत की खबर सुनकर परिवार में हड़कंप मच गया.
मां और बहनों के साथ रहता था युवक
शुरुआती पूछताछ में पता चला है कि मृतक अभिषेक अपनी दो बहनों और मां के साथ रहता था. वो गुरु गोबिंद सिंह कॉलेज पंजाबी बाग में पढ़ता था. पुलिस आत्महत्या के कारणों का पता लगाने की कोशिश में जुटी हुई है.दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) ने भी इस घटना की पुष्टि की है और यात्रियों से संयम बरतने की अपील की है.