गरीब असहाय लोगों को बारिश और बाढ़ में छोड़कर केजरीवाल हरियाणा में कर रहे है रैली : चौ0 अनिल कुमार


न्यूज ऑनलाइन एसएम
सचिन मीणा
नई दिल्ली।

दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चौ0 अनिल कुमार ने कहा कि केजरीवाल सरकार ने यमुना तट पर रहने वाले गरीब लोगों को पिछले दिनों भारी बारिश से बाढ़ के हालात बने होने के बावजूद बहुत देर बाद रातो रात बिना किसी तैयारी के स्थानांतरित कर दिया ।उन्होंने कहा कि सड़कों पर स्थानांतरित किए गए लोगों को सरकार ने बुनियादी जरुरतों के अलावा पानी के टैंकर तक भी उपलब्ध नहीं कराए है, जबकि सड़क पर पड़े लोग अपने सामान के साथ सरकार से मदद मिलने का इंतजार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि बारिश के मौसम में यमुना का प्रवाह लगातार तेज हो रहा है और हरियाणा द्वारा अधिक पानी छोड़ने पर बाढ़ की स्थिति बन गई है। यह चौंकाने वाला है कि रविवार को जब पूरी दिल्ली बारिश के पानी में डूब रही थी, केजरीवाल हरियाणा के पंचकूला में ‘बिजली आंदोलन’ अभियान शुरू कर रहे थे, जो स्पष्ट रूप से दिल्ली के प्रति उनकी उदासीनता को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि पीडब्ल्यूडी मंत्री आतिशी और जल मंत्री और दिल्ली जल बोर्ड के अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज केवल खड़े होकर तमाशा देख रहे थे जबकि भारी बारिश से तालाब बनी और ट्रेफिक जाम ने राजधानी में तबाही मचाई थी। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार की नाकामी के कारण फेल हुए ड्रेनेज सिस्टम के कारण राजधानी में जल प्रलय की स्थिति बनने के लिए केजरीवाल जिम्मेदार है और दोषमुक्त होने के लिए बयान देते है कि ड्रेनेज सिस्टम में मौजूदा बारिश को सहने की क्षमता नही है। जबकि सच्चाई यह है कि पीडब्लूडी और दिल्ली नगर निगम ने डिस्लिटिंग का काम किया ही नही और काम के नाम पर करोड़ो का भ्रष्टाचार हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *