मेयर शैली ओबेरॉय ने MCD उपायुक्तों को दिए निर्देश, कहा- ‘दिल्ली के GVP से उठाएं कचरे’

News online SM

Sachin Meena

दिल्ली की मेयर शैली ओबेरॉय ने दिल्ली में कचरे की समस्या से निजात पाने के लिए मंगलवार को एमसीडी के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक अहम बैठत की। बैठक में साफ सफाई के लिहाज से कचरा संवेदनशील बिंदुओं (Garbage Vulnerable Points) के गंभीर समस्या से निपटने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए।

मीटिंग में एमसीडी अपर आयुक्त और सभी 12 क्षेत्रों के उपायुक्तों उपस्थित रहे, जिसमें मेयर ने जीवीपी को स्थाई रूप से खत्म करने के निर्देश दिए।

 

उन्होंने राजधानी में कचरे के लिहाज से संवेदनशील प्वाइंट्स (जीवीपी) को दिन में दो बार निगरानी करने की बात कही, ताकि कचरे का पूरी तरह से तत्काल निस्तारण संभव हो सके। इसके साथ ही एमसीडी के सभी जोन के उपायुक्तों को निर्देश दिए कि हटाए गए जीवीपी का सौंदर्यीकरण करने, डस्टबिन लगाने तथा क्षेत्र को शीट से बंद किया जाए।

 

मेयर शैली ओबेरॉय ने जीवीपी पर साइनेज लगाने के भी निर्देश दिए हैं। उन्होंने सख्त लहजे में कहा है कि जीवीपी पर कचरा फेंकने वालों के खिलाफ चालान किया जाएगा। मेयर के आदेश दिया की जीवीपी को सुबह और शाम साफ किया जाएगा। इसके अलावा, ऑटो टिपर की संख्या भी बढ़ाई जाएगी।

 

बता दें कि महापौर शैली ओबेरॉय ने नए मेयर के चुनाव का ऐलान कर दिया है, जो 14 नवंबर को होने वाले MCD सदन की बैठक में चुन लिया जाएगा। अप्रैल 2024 से ही नए मेयर का चुनाव अटका हुआ था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *