एमसीडी जल्द ही अपने विद्यालयों में छात्र एवं छात्राओं के जन्मदिवस को मनाएगा खास

 

न्यूज ऑनलाइन एसएम

सचिन मीणा

नई दिल्ली। दिल्ली नगर निगम ने अपने विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्रों को विशेष महसूस कराने के लिए विभिन्न गतिविधियां प्रार्थना सभा में आयोजित करने की योजना बनाई हैं।

दिल्ली नगर निगम के शिक्षा विभाग ने सभी प्रधानाचार्यों को निर्देशित दिया है कि प्रार्थना सभा में उपस्थित सभी अध्यापक एवं छात्र एवं छात्राओं द्वारा जन्मदिन की शुभकामनाएं दी जाएंगी।

 

वहीं दिल्ली नगर निगम के विद्यालयों में इस पहल का शुभारंभ सोमवार 25 नवंबर 2024 से किया जाएगा।

दिल्ली नगर निगम के विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्र एवं छात्राओं को जन्मदिन के दिन ताज और जन्मदिन सैश पहनाया जाएगा और विद्यालय से घर जाते समय उतार कर विद्यालय में रखे जायेंगे, जिससे उस ताज सैश को अगले दिनों में अन्य छात्र /छात्राओं के लिए उपयोग किया जा सके।

 

इसके साथ ही एमसीडी में काबिज एडिशनल कमिश्नर अमित शर्मा ने कहा कि दिल्ली नगर निगम की इस पहल से छात्रों को विशेष अनुभूति होगी क्योंकि निगम विद्यालयों में समाज के सबसे निम्न वर्ग से सम्बन्ध रखने वाले छात्र शिक्षा ग्रहण करने आते हैं और निगम की इस पहल के कारण उन्हें भी अपना जन्मदिन मनाने का अवसर प्राप्त होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *