शाहदरा जिला की साइबर पुलिस ने 100 करोड़ रुपए ठगने वाले चीनी नागरिक ठग का किया भंडाफोड़

न्यूज ऑनलाइन एसएम
सचिन मीणा
नई दिल्ली। शाहदरा जिला की साइबर पुलिस ने 100 करोड़ रुपए की शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर एक विदेशी ठग का भंडाफोड़ किया है। आरोपी की पहचान फैग चैनजिन के रूप में हुई है जो कि मूल रूप से चीन का नागरिक है।

👇You Tube Link

पुलिस ने इसके कब्जे से ठगी में इस्तेमाल कई दस्तावेज और मोबाइल फोन भी बरामद किया है।


शाहदरा जिला पुलिस के डीसीपी *प्रशांत गौतम* ने बताया कि शाहदरा जिले की साइबर सेल थाना पुलिस को दिलशाद गार्डन निवासी सुरेश कोलिचिय ने 43.50 लाख की रुपए की ठगी की शिकायत की थी।


इस ठगी पर अंकुश लगाने के लिए एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया। टीम में एसीपी ऑपरेशन गुरदेव सिंह के नेतृत्व में एसएचओ साइबर मनीष कुमार, इंस्पेक्टर राजीव और हेड कांस्टेबल सज्जन कुमार को शामिल किया गया। वहीं पुलिस टीम ने अपनी सूझबूझ और बहादुरी का परिचय देते हुए आखिरकार इस चीनी ठग को सफ़रदरजंग एनक्लेव इलाके से धर दबोचा और इस शातिर विदेशी ठग को जेल की सलाखों के पीछे पहुंचाया दिया।
आरोपी ऑनलाइन शेयर मार्केट के नाम पर व्हाट्सएप के द्वारा करता था करोड़ों की ठगी।
ये आरोपी ठग पहले भी तिरुपति जेल में अपने चीनी साथी के साथ जेल की हवा खा चुका है।
2020 में चीन से वर्क वीजा के नाम पर भारत आया था।
इस चीनी ठग को ऐसी ही एक ठगी के मामले में नोएडा एसटीएफ भी जेल भेज चुका हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *