29 को दिव्यांग कराए निशुल्क पंजीकरण – मिलेंगे अत्याधुनिक उपकरण


न्यूज ऑनलाइन एसएम
सचिन मीणा

नई दिल्ली :

लवकुश रामलीला कमेटी के पदाधिकारी एवं सदस्यों ने दिव्यांग जनों के परीक्षण शिविर के लिए लोगों के बीच जाकर जन जागरण अभियान चलाया ।
कमेटी के अध्यक्ष अर्जुन कुमार ने बताया कि 29 अगस्त 2023 को नेशनल स्पोर्ट्स क्लब फतेहपुरी पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन के सामने सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से लगे शिविर में दिव्यांगजन निशुल्क उपकरण प्रदान करने हेतु निशुल्क पंजीकरण कराया जा सकता है। इसके साथ ही अर्जुन कुमार ने दिल्ली की जनता से आह्वान किया कि आपके आसपास क्षेत्र में जो भी दिव्यांगजन हैं उन्हें शिविर में आने के लिए प्रोत्साहित करें। जिससे कि वह अपना पंजीकरण करवा सकें और दिव्यांग जरूरतमंद व्यक्ति इससे लाभान्वित हो सकेंगे ।
जिसके फलस्वरूप जरूरतमंद व्हीलचेयर,ट्राई साइकिल, वॉकर स्टिक,बैसाखी, कानों की मशीन, कृत्रिम अंग आदि प्राप्त कर सकेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *