असंवैधानिक रुप से बजट पास करने के विरोध में एलजी से मिले भाजपाई


न्यूज आनलाइन एसएम
सचिन मीणा


नई दिल्ली । दिल्ली भाजपा के एक प्रतिनिधिमंडल ने वीरवार को
सत्ताधारी आम आदमी पार्टी द्वारा दिल्ली नगर निगम में असंवैधानिक रुप से बजट पास करने के विरोध में दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना के कार्यालय में एक ज्ञापन सौंपकर इस पर कार्रवाई करने की मांग की।

प्रतिनिधिमंडल में नगर निगम में नेता विपक्ष सरदार राजा इकबाल सिंह के साथ निगम पार्षद शिखा राय एवं योगेश वर्मा भी शामिल थे।

*एमसीडी के सदन में सरेआम हो रही है लोकतंत्र की हत्या : नेता प्रतिपक्ष*

नेता प्रतिपक्ष सरदार राजा इकबाल सिंह ने कहा कि दिल्ली नगर निगम के अंदर सरेआम लोकतंत्र की हत्या
की जा रही है।
मेयर शैली ओबरॉय ने हाउस से एक प्रस्ताव पास कर बिना चर्चा उन्होंने रूपये 10 करोड़ तक की वित्तीय शक्ति को बढ़ाकर रुपये 1500 करोड़ कर दिया।
जबकि पूरे देश में कोई भी निगम ऐसी नहीं है जहां मेयर को  1500 करोड़ रुपये के आवंटन की शक्ति हो जबकि संवैधानिक कमिटियां चाहे वह स्टैंडिंग कमेटी हो, एजुकेशन कमेटी या फिर वार्ड कमेटी उन सभी की शक्ति अपने पास रखकर मेयर ने लोकतंत्र की हत्या करने का काम किया है जिसका भाजपा सख्त विरोध करती है।

*बिना चर्चा के ही बजट पास कर दिया गया :  शिखा राय*

ग्रेटर कैलाश वार्ड से पार्षद एवं निगम में काबिज वरिष्ठ पार्षद शिखा राय ने कहा कि कभी भी लोकतंत्र में किसी एक व्यक्ति को पूरी शक्ति नहीं दी जाती है लेकिन आज सदन के अंदर मेयर ने ऐसा वर्ताव किया जैसे उन्हें विपक्ष से कोई चर्चा करने की जरुरत महसूस नहीं हुई और बजट को बिना चर्चा के ही पास कर दिया गया जिसका हम विरोध करते हैं।

*महापौर के खिलाफ एलजी जल्द करेंगे संवैधानिक कार्यवाही : योगेश वर्मा*
इसके साथ ही भाजपा नेता योगेश वर्मा का कहना है कि सदन के अंदर आम आदमी पार्टी द्वारा 1500 करोड़ रुपये के वार्षिक घोटाला करने की एक साजिश रची गई है जिसे अवैध रुप से पास किया गया और इन्हीं विषयों पर हमने उपराज्यपाल को इसकी शिकायत की गई है जिस पर जल्द ही कार्रवाई होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *