प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर पूर्वी दिल्ली में विशाल जनसभा को संबोधित किया

News Online SM

Sachin Meena Sm

लोकसभा चुनाव के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर पूर्वी दिल्ली में विशाल जनसभा को संबोधित करने शनिवार को पहुंचे। यहां पीएम मोदी ने कहा कि 2024 का ये चुनाव भारत को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी इकोनॉमी बनाने के लिए है।

देश की अर्थव्यवस्था को उन ताकतों से बचाने के लिए है, जो अपनी आर्थिक नीतियों से भारत को दिवालिया कर देना चाहती हैं। गरीब और मध्यम वर्ग के जीवन को आसान बनाने और उनके जीवन में खुशियां लाने के लिए है।

पीएम ने आगे कहा कि गरीब और मध्यम वर्ग को उन ताकतों से बचाने के लिए है, जो उनकी संपत्ति छीन लेना चाहते हैं। भारत के युवाओं के लिए नए अवसर बनाने के लिए है। उस परंपरा और सोच को हराने के लिए है, जिसने वर्षों तक भाई-भतीजावाद, परिवारवाद के चलते भारत के युवाओं का भविष्य बर्बाद कर दिया है। मजबूत भारत बनाने के लिए है। उन ताकतों को परास्त करने के लिए है, जो भारत को कमजोर करना चाहती हैं।

‘मैं आपके बच्चों के लिए खप रहा हूं’

पीएम ने आगे कहा कि 50-60 साल पहले, मैं अपना घर छोड़कर निकला था, तब मुझे भी पता नहीं था कि एक दिन लाल किले पर तिरंगा फहराऊंगा। तब मुझे पता नहीं था कि 140 करोड़ भारतीय मेरा परिवार बन जाएंगे। लाल किले से मैंने घोषणा की, ‘यही समय है, सही समय है’। 21वीं सदी का भारत एक नाजुक मोड़ पर है। हम तीव्र विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण छलांग देख रहे हैं।पीएम ने कहा कि न अपने लिए मैं जिया हूं न ही अपने लिए मैं जन्मा हूं। मैं आपके लिए, आपके बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए जी-जान से खप रहा हूं।

सीएए को लेकर पीएम ने कांग्रेस को घेरा

सीएए को लेकर पीएम ने कांग्रेस को घेरते हुए कहा कि कांग्रेस की 4 पीढ़ियों ने दिल्ली पर राज किया, लेकिन आज इनमें दिल्ली की 4 सीट पर लड़ने की ताकत नहीं रही। कांग्रेस वहां भी नहीं लड़ पा रही है, जहां इनका 10 जनपथ का दरबार है। ये मौका परस्त गठबंधन तुष्टिकरण के लिए देश में हिंसा भी फैला सकता है। याद कीजिए, जब सीएए कानून आया था, तब इन्होंने महीनों के लिए दिल्ली को बंधक बना दिया था। पहले रास्ते रोके, फिर दंगे कराए। लेकिन, आज इनके झूठ का पर्दाफाश हो चुका हैं। दिल्ली में वर्षों से रह रहे शरणार्थियों को नागरिकता मिल रही है।

‘INDI गठबंधन भ्रष्टाचार के आरोपों में गुम’

पीएम ने कहा कि INDI गठबंधन विकास कार्यों में बाधा उत्पन्न करने पर तुला हुआ है… वे लोगों का विश्वास तोड़ने के लिए जिम्मेदार हैं। उन्होंने भ्रष्टाचार खत्म करने के लिए सरकार बनाई, लेकिन अब वे भ्रष्टाचार के आरोपों से खुद को बचाने में व्यस्त हैं।

पीएम ने गिनाई उपलब्धियां

पीएम मोदी ने G20 सम्मेलन को लेकर कहा कि आपने इस सम्मेलन के दौरान देखा है कि कैसे दुनिया के शीर्ष नेता दिल्ली को देखकर चकित थे। आज यहां भारत मंडपम और यशोभूमि जैसे आधुनिक कन्वेंशन सेंटर बन रहे हैं। नया संसद भवन हमारी शान बढ़ा रहा है।

पीएम ने उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि आजादी के बाद देश के जवान ‘नेशनल वार मेमोरियल’ की मांग करते रहे। देश का दुर्भाग्य देखिए, जब तक मोदी नहीं आया, देश की सरकारों को देश के वीर जवानों के सम्मान में ‘वार मेमोरियल’ बनाने का महत्व समझ नहीं आया। देश में लोगों की रक्षा करते-करते करीब 35 हजार पुलिस के जवान शहीद हुए हैं।

दुनिया में कोई भी जगह हो, इंफ्रास्ट्रक्चर का विकास, इन्वेस्टमेंट लेकर आता है। आज छोटे से छोटे दुकानदारों से लेकर बड़े-बड़े बिजनेस तक सभी फायदे में हैं, क्योंकि भारत सरकार दिल्ली का चौतरफा विकास कर रही है। एक तरफ Unauthorised colonies को रेगुलर करने का काम चल रहा है, वहीं दूसरी तरफ झुग्गियों की जगह पक्के घर बनाने का अभियान भी जारी है। मिडिल क्लास के जो साथी अपना घर बनाना चाहते हैं, उनको भी बीजेपी सरकार बड़ी आर्थिक मदद देने जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *