हाथरस में बाबा के प्रवचन में क्यों मची भगदड़.. प्रत्यक्षदर्शी ने बताया आंखों देखा हाल
News Online SM
Sachin Meena
यूपी के हाथरस मंगलवार की शाम बड़ा हादसा हो गया. यहां भोले बाबा के सत्संग में अचानक भगदड़ मच गई, जिसमें सेंकड़ों लोगों की जान जाने की खबर है. सेंकड़ों घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल ले जाया गया है.
सत्संग में क्यों मची भगदड़?
बताया जा रहा है कि भोले बाबा का सत्संग खत्म हो गया था. इस दौरान एक छोटे से हॉल से लोग एक साथ निकल रहे थे. भक्त जहां से निकल रहे थे, वो गेट भी पतला था. इस दौरान पहले निकलने के चक्कर में वहां पर भीषण भगदड़ मच गई. लोग एक दूसरे पर गिरने लगे, जिसमें ज्यादातर महिलाएं और बच्चे थे
.प्रत्यक्षदर्शी ने बताई पूरी घटना
वहीं, एक प्रत्यक्षदर्शी मीडिया से बात करते हुए कहा कि हम परिवार के साथ शांति सत्संग में गए थे. इस दौरान सत्संग खत्म होने के बाद हम निकलने लगे. वहां पर बहुत ज्यादा भीड़ थी, तभी अचानक भगदड़ मच गई. जिससे कई लोग एक दूसरे के नीचे दबते चले गए. इस दौरान कई लोगों की मौत हो गई. प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि मेरे साथ आए हुए कई लोगों की मौत हो गई है.