दिल्ली में गाली देने का विरोध करने पर युवक की चाकू से गोदकर की हत्या

 

न्यूज आनलाइन एसएम

सचिन मीणा

 

नई दिल्ली। पूर्वी दिल्ली के थाना गाजीपुर इलाके मयूर विहार फेस 3 में बीती रात गाली गलौज का विरोध करने पर पिता-पुत्र ने पड़ोसी युवक के सीने में चाकू घोंपकर हत्या कर दी। पड़ोसी का भाई उसे बचाने के लिए आया तो आरोपितों ने उसके हाथों व सीने पर चाकू से वार कर दिए।

 

👇You Tube Link

डीसीपी अपूर्वा गुप्ता ने बताया कि 9 जुलाई की रात को थाना गाजीपुर में पीसीआर कॉल प्राप्त हुई जिसमें पड़ोस के झगड़े में 2-3 लोगों को चाकू घोंपने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और विक्की सोनी व इसके भाई रिकी सोनी को एलबीएस अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां डाक्टरों ने विक्की को मृत घोषित कर दिया। जबकि रिक्की का इलाज के बाद उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

 

वहीं गाजीपुर थाना पुलिस ने हत्या, हत्या के प्रयास की धारा में मामला दर्ज किया है। पुलिस ने आरोपित प्रदीप व इसके बेटे सारांश को गिरफ्तार कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *