दिल्ली में कावड़ियों की सुरक्षा के लिए जगह- जगह पर पुलिसककर्मी रहेंगे तैनात

 

न्यूज ऑनलाइन एसएम

सचिन मीणा

 

नई दिल्ली। दिल्ली में कांवड़ यात्रा को लेकर दिल्ली पुलिस ने कावड़ियों के लिए सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए है। इसके साथ ही ट्रैफिक पुलिस ने ट्रैफिक जाम और कावड़ियों की सुरक्षा और सुगमता के लिए दिल्ली में जगह जगह पर ट्रैफिक पुलिसककर्मी तैनात कर दिए है।

👇You tube Link

वहीं श्रावण मास की शुरुआत आज से हो गई है। कावड़ यात्रा के मद्देनजर बड़ी संख्या में कांवड़िए देश के अलग-अलग राज्यों खासकर हर‍ियाणा और राजस्थान से दिल्ली पहुंचते हैं। ऐसे में दिल्ली पुलिस और ट्रैफिक पुलिस ने कांवड़‍ियों की सुरक्षा और शहर के यातायात को दुरुस्‍त रखने को लेकर कड़े इंतजाम किए हैं।

 

वहीं शाहदरा जिला के डीसीपी सुरेंद्र चौधरी ने कहा कि वो अपने जिले में कावड़ियों की सुरक्षा के लिए प्रत्येक शिविर में पुलिसकर्मियों की अधिक संख्या में तैनाती करेंगे। इसके साथ ही सीसीटीवी और ड्रोन कैमरों की मदद से जमीन से लेकर आसमान तक सुरक्षा के इंतजाम कड़े रहेंगे।

 

इसके साथ ही पूर्वी दिल्ली के एडिशनल डीसीपी सुनील पांचाल ने बताया कि कावड़ियों के लिए हमने विशेष तैयारी की हुई है सिक्योरिटी की अगर बात की जाए तो सीसीटीवी की मदद से 24 घंटे नजर रखी जाएगी और किसी भी अनहोनी से निपटने के लिए ड्रोन की मदद भी ली जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *