विनेश फोगाट मामला : तारीख पर तारीख़ मिल रही है, जज सहाब इंसाफ कब दोगे?

News online SM

Sachin Meena

भारतीय महिला रेसलर एथलीट विनेश फोगाट को लेकर बड़ी अपडेट सामने आ रही है। पेरिस ओलंपिक 2024 में 50 किलोग्राम फ्रीस्टाइल गोल्ड मेडल मैच से ठीक पहले तय वजन सीमा से 100 ग्राम वजन अधिक होने के कारण उन्हें अयोग्य करार देकर मैच से बाहर कर दिया गया था।

कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट्स (CSA) में विनेश फोगाट ने अपील की थी, जिस पर आज फैसला होना था।

 

‘तारीख पर तारीख़ मिल रही है, जज सहाब इंसाफ कब दोगे?’

 

विनेश फोगाट के मामले पर फैसले की तारीख बढ़ गई है। अब इस मामलें में 11 अगस्त को भारतीय समयानुसार 9:30 बजे इस पर फैसला आएगा। इस खबर के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर एक बार फिर विनेश को लेकर फैंस कमेंट्स कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि तारीख पर तारीख़ मिल रही है, जज सहाब इंसाफ कब दोगे? इसके अलावा भी कई फैंस अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं।

 

विनेश फोगाट के समर्थन में पूरा देश

 

आज पूरा देश विनेश फोगाट के समर्थन में है। महिला कुश्ती के फाइनल मुकाबले से पहले उन्हें सिर्फ़ 100 ग्राम ज़्यादा वज़न होने के कारण अयोग्य घोषित कर दिया गया था। इस फ़ैसले ने न सिर्फ़ विनेश को बल्कि पूरे देश को चौंका दिया। विनेश के पास साल 2024 ओलंपिक में भारत को पहला गोल्ड मेडल दिलाने का सुनहरा मौक़ा था, लेकिन वे चूक गईं। अयोग्य घोषित किए जाने के बाद उन्होंने संन्यास की घोषणा कर दी।

 

गोल्ड मेडल विजेता ने कही ये बात

 

पेरिस ओलंपिक की गोल्ड मेडल विजेता विनेश फोगाट के समर्थन में उतरी हैं। जापान की री हिगुची ने फोगाट से अपने संन्यास के फैसले पर पुनर्विचार करने का आग्रह किया है। साल 2024 पेरिस ओलंपिक में 57 किलोग्राम फ्रीस्टाइल श्रेणी में गोल्ड मेडस जीतने वाली हिगुची ने सोशल मीडिया पर फोगाट के प्रति अपना समर्थन व्यक्त किया है।

 

दिग्गज से मिला साथ

 

अपनी पोस्ट में हिगुची ने लिखा कि मैं आपका दर्द सबसे बेहतर तरीके से समझता हूं। वही 50 ग्राम। अपने आस-पास की आवाज़ों की चिंता मत करो। ज़िंदगी चलती रहती है। असफलताओं से उबरना सबसे खूबसूरत चीज़ है। अच्छी तरह आराम करो। हिगुची खुद टोक्यो ओलंपिक से प्री-मैच वज़न के दौरान 50 ग्राम ज़्यादा वज़न होने के कारण अयोग्य घोषित कर दिए गए थे, लेकिन फ़ाइनल में अमेरिकी स्पेंसर रिचर्ड ली को 4-2 से हराकर पेरिस में उन्होंने दमदार वापसी की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *