ट्रक की सवारी करने के बाद बाइक मैकेनिक के साथ गाड़ी ठीक करते दिखे राहुल गाँधी
न्यूज ऑनलाइन एसएम
सचिन मीणा
नई दिल्ली।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी की बाइक मैकेनिक के साथ फोटोज सामने आई हैं। कांग्रेस के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से भी इसकी कुछ तस्वीरें शेयर की गई हैं।
हाल ही में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को ट्रक की सवारी करते हुए देखा गया था तो साथ ही वे डिलीवरी ब्वॉय के पीछे बैठकर भी जाते हुए देखे गए थे।
अब उन्हें दिल्ली के करोल बाग में मोटर साईकिल मैकेनिक की दुकान में देखा गया।
कांग्रेस ने राहुल गांधी की तस्वीर के साथ ट्विटर पर लिखा, ”यही हाथ हिंदुस्तान बनाते हैं, इन कपड़ों पर लगी कालिख, हमारी ख़ुद्दारी और शान है, ऐसे हाथों को हौसला देने का काम, एक जननायक ही करता है। ‘भारत जोड़ो यात्रा’ जारी है…” इन तस्वीरों में देख सकते हैं कि राहुल गांधी मोटर साईकिल मैकेनिक के साथ मोटर साईकिल के पार्टस को लेकर काम कर रहे हैं। इस के चलते कांग्रेस नेता ने वहां उपस्थित मशीनों की खबर भी ली।