पदयात्रा के दौरान केजरीवाल को गले लगाने के लिए बेताब हुए लोग

News online SM

Sachin Meena

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल वैष्णों देवी के दर्शन करने बाद पूरी तरह से चुनावी मोड में आ गए हैं। शु्क्रवार को उन्होंने दिल्ली के विकासपुरी इलाके में पदयात्रा की।

केजरीवाल के विकासपुरी पहुंचते ही लोगों ने गर्मजोशी के साथ उनका स्वागत किया।

इस क्रम में बच्चों ने आप सुप्रीमों के साथ सेल्फी ली साथ ही केजरीवाल ने उनसे सरकारी स्कूल में मिल रही सुविधाओं को लेकर बातचीत की। स्थानीय लोगों ने उनसे अपनी समस्याओं के बारे में बताया, जिसपर उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही सारे काम करवाए जाएंगे।

पदयात्रा के दौरान अपने संबोधन में अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर दिल्ली की जनता के खिलाफ काम करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि उन्हें जेल इसलिए भेजा गया ताकि बीजेपी वाले दिल्ली की जनता का काम रोक सके। अब आपलोग चिंता मत करना, मैं आपके बीच हूं।

BJP को वोट दिया तो 10-10 घंटे के पॉवर कट लगेंगे

केजरीवाल ने कहा, मोदी जी कहते हैं कि जनता को मुफ़्त की सुविधाएं नहीं देनी चाहिए, अगर बीजेपी सत्ता में आ गई तो वो आपकी मुफ़्त की सुविधाएं बंद कर देगी। पिछले 10 साल से आप हमें चुनते आ रहे हैं और हम भी काम करते आ रहे हैं। उत्तर प्रदेश बगल में है, हरियाणा है, उत्तराखंड, राजस्थान, मध्य प्रदेश में इनकी सरकारें हैं कहीं भी फोन कर के पूछ लो 24 घंटे कहीं बिजली आती है? दिल्ली में आती है। अगर BJP को वोट दे दिया तो पहले की तरह 10-10 घंटे के पॉवर कट लगने शुरू हो जायेंगे।

आगे केजरीवाल ने कहा, प्रधानमंत्री मोदी कहते हैं केजरीवाल फ्री की रेवड़ी बांट रहा है, बिजली फ्री नहीं होनी चाहिए। मैं आपसे पूछना चाहता हूँ बिजली फ्री होनी चाहिए या नहीं होनी चाहिए? इनको गलती से भी वोट मत दे देना ये फ्री बिजली बंद कर देंगे, महिलाओं की फ्री यात्रा बंद कर देंगे। अगर आपने BJP की सरकार बना दी तो ये आपके स्कूलों को पहले की तरह खराब हालत में कर देंगे। अस्पतालों में फ्री दवाईयां, मुफ़्त इलाज सब बंद कर देंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *