दिल्लीवालों सावधान…आतिशी सरकार ने शुरू कर दी खास मुहिम, आसमान से रखी जाएगी नजर, गंभीर है मामला
News online SM
Sachin Meena
देश की राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में ठंड के मौसम ने दस्तक दे दी है. इसके साथ ही एक गंभीर समस्या ने भी लोगों को अपनी गिरफ्त में लेना शुरू कर दिया है. दिल्ली में एयर पॉल्यूशन की स्थिति गंभीर श्रेणी की ओर जा रहा है.
ऐसे में शासन के साथ ही प्रशासन स्तर पर भी सक्रियता बढ़ गई है. आतिशी मर्लेना की सरकार ने एयर पॉल्यूशन से निपटने के लिए अपने तरह का अनोखा तरीका अपनाने का पायलट प्रोजेक्ट शुरू किया है. अगर यह मुहिम सफल रही तो आने वाले समय में इसके इस्तेमाल से पॉल्यूशन के सोर्स का पता लगाया जाएगा और फिर टार्गेटेड एक्शन भी लिया जाएगा.
दिल्ली सरकार ने एयर पॉल्यूशन से निपटने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल करने के पायलट प्रोजेक्ट को शुक्रवार से शुरू किया. पायलट प्रोजेक्ट के सफल रहने पर इसे पूरी तरह से लागू कर दिया जाएगा. दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने खुद इस पायलट प्रोजेक्ट की शुरुआत की. उन्होंने बताया कि ड्रोन की मदद से हॉट-स्पॉट वाले इलाकों में पॉल्यूशन फैलाने वाले स्रोत का पता लगाया जाएगा. उसके बाद एयर पॉल्यूशन में सुधार लाने के लिए उचित कदम उठाए जाएंगे. सीनियर मिनिस्टर गोपाल राय ने बताया कि महानगर का जो इलाका सबसे ज्यादा प्रदूषित होगा, उन क्षेत्रों में इससे निपटने के लिए कार्रवाई की जाएगी.
120 मीटर की ऊंचाई से रखी जाएगी नजर
पर्यावरण मंत्री गोपाल राय की मौजूदगी में दिल्ली के सबसे प्रदूषित इलाकों में से एक वजीरपुर में ड्रोन का डेमोस्ट्रेशन किया गया. इस मौके पर उन्होंने कहा, ‘दिल्ली सरकार प्रदूषण से निपटने के लिए बिना थके दिन-रात काम कर रही है. ड्रोन का इस्तेमाल प्रदूषण पर निगरानी रखने में काफी महत्वपूर्ण होगा.’ गोपाल राय ने बताया कि ड्रोन 200 मीटर के रेंज में ऑपरेट होगा. साथ ही 120 मीटर की ऊंचाई से प्रदूषण की निगरानी संभव होगी. आसमान से तस्वीरें ली जा सकेंगी ताकि एयर पॉल्यूशन फैलाने वाले सोर्स के बारे में सटीक जानकारी मिल सके.
13 हॉटस्पॉट की एयर मॉनिटरिंग की तैयारी
गोपाल राय ने बताया कि ड्रोन से पॉल्यूशन पर नजर राखने का पायलट प्रोजेक्ट यदि सफल रहता है तो इसकी मदद से शहर के 13 हॉटस्पॉट की भी निगरानी की जाएगी. बता दें कि एयर पॉल्यूशन से निपटने के लिए दिल्ली सरकार ने 21 सूत्रीय एक्शन प्लान तैयार किया है. सरकार प्रदूषण फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की भी तैयारी में हैं. बता दें कि शर्तों के साथ जेनरेटर के इस्तेमाल पर भी रोक लगाने का फैसला किया गया है. बता दें कि तेज हवा के चलते दिल्ली के AQI में सुधार देखा गया है.