PAN 2.0 से जुड़ी बड़ी खबर, सरकार ने बताया पैन कार्ड कैसे करना है अपग्रेड
News online SM
Sachin Meena
पैन धारकों के लिए बड़ी खबर है. सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जानकारी देते हुए बताया था कि कैसे पुराने पैन कार्ड धारक अपना पैन कार्ड अपग्रेड कर सकते हैं. दरअसल, सोमवार यानी 25 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में कैबिनेट कमेटी ऑन इकोनॉमिक अफेयर्स ने आयकर विभाग की पैन 2.0 परियोजना को मंजूर किया था.
इस परियोजना के लिए सरकार करीब 1435 करोड़ रुपये खर्च करेगी.
पुराना पैन कार्ड को अपग्रेड कैसे करना है
बता दें कि लंबे समय से मौजूदा पैन कार्ड को अपग्रेड करने की मांग चल रही थी. जिसके तहत भारत सरकार ने अहम निर्णय लिया है. पैन 2.0 परियोजना के तहत मौजूदा पैन कार्ड धारक जो देश में करीब 78 करोड़ है, अपने पैन कार्ड को अपग्रेड कर सकेंगे. मौजूदा उपयोगकर्ताओं के लिए पैन नंबर वही रहेगा, लेकिन कार्ड को अपग्रेड किया जा सकेगा. सोमवार को सरकार की ओर से सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जानकारी देते हुए बताया कि कोई भी उपभोक्ता या कार्ड धारक बिना किसी शुल्क के अपने पैन कार्ड को अपग्रेड कर सकेगा. फिलहाल ये प्रक्रिया शुरू होने के लिए आयकर विभाग की ओर से आवेदन प्रक्रिया और समय सीमा के बारे में नॉटिफिकेशन बाद में जारी किया जाएगा.
ज्यादा एडवांस है पैन 2.0
सरकार के सूत्रों के मुताबिक, आयकर व्यवस्था को और सरल किया जाए इसी के तहत भारत सरकार ने टैक्स पेयर्स के रजिस्ट्रेशन को तकनीकी रूप से सरल बनाने के लिए PAN 2.0 परियोजना तैयार की है. जो करदाताओं को बेहतर क्वालिटी के साथ आसान सेवा प्रदान करेगा. इस योजना में करदाताओं का पूरा ब्यौरा एक ही जगह मौजूद होगा. ये कम लागत में ज्यादा उपयोगी होगा. यही नहीं पहले के मुकाबले नई परियोजना में डाटा सिक्योरिटी ज्यादा बेहतर होगी. PAN 2.0 परियोजना मौजूदा PAN 1 के मुकाबले एडवांस और कारगर बनाया जाएगा. यही PAN 2.0 सभी सरकारी एजेंसियों के लिए पहचान पत्र के रूप में भी मान्य होगा.