करोल बाग जोन ने ग्रैप-IV मानदंडों का उल्लंघन करने वाले के खिलाफ की जबरदस्त कार्रवाई
न्यूज ऑनलाइन एसएम
सचिन मीणा
नई दिल्ली। दिल्ली नगर निगम वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने के अपने प्रयासों में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है। एमसीडी के सभी 12 जोन ग्रैप-IV दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन कर रहे हैं और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रहे हैं।
एमसीडी ने अपने अधिकार क्षेत्र के तहत खुले में कूड़ा जलाने, अवैध सीएंडडी कचरे को डंप करने, सीएंडडी स्थलों की जांच करने और सड़कों पर धूल को रोकने के लिए 1295 अधिकारियों वाली 372 निगरानी टीमें गठित की हैं। इन टीमों द्वारा दोषियों के खिलाफ चालान काटे जा रहे हैं।
वहीं करोल बाग जोन ने 117 उल्लंघनकर्ताओं पर कानूनी कारवाई की है, जिसमें बायोमास और कचरा जलाने के लिए 85 मामले, मानदंडों का उल्लंघन करने वाले निर्माण स्थलों के खिलाफ 32 मामले शामिल हैं। इन कार्रवाइयों के परिणामस्वरूप लगभग 14 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है।
करोल बाग जोन के डीसी कर्नल अभिषेक कुमार मिश्रा ने बताया कि ग्रैप-IV के सख्त एनजीटी के मानदंडों का पालन सुनिश्चित करने के लिए करोल बाग जोन ने 77 अधिकारियों वाली 36 टीमें तैनात की हैं। इसके अतिरिक्त, वायु प्रदूषण को कम करने के लिए 6 वाटर स्प्रिंकलर, 2 एंटी-स्मॉग गन, 3 मैकेनिकल रोड स्वीपर तैनात किए गए हैं। ये संसाधन वर्तमान में धूल और प्रदूषकों को दबाने के लिए नियमित जल छिड़काव के लिए 21 मार्गों पर काम कर रहे हैं।