एमसीडी ने पानी निकालने के लिए राजघाट, नीली छत्री मंदिर, मठ बाजार, प्रियदर्शिनी कॉलोनी, यमुना बाजार में पोर्टेबल पंप लगाए हैं

न्यूज ऑनलाइन एसएम
सचिन मीणा
नई दिल्ली।

एमसीडी ने डब्ल्यूएचओ बिल्डिंग के सामने के रिंग रोड, भैरों मार्ग सबवे, तैमूर नगर ड्रेन और अन्य सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्रों से पानी निकाल कर सड़कों की सफाई का कार्य किया है। वहीं, हकीकत नगर की सभी गलियों और बैक लेन में विशेष सफाई और फॉगिंग अभियान चलाया गया। सुपर सकर मशीनों से किंग्सवे कैंप क्षेत्र में नालियों की सफाई और मुखर्जी नगर में डीडीए एसएफएस फ्लैट के सम्प वैल की सफाई का भी कार्य किया गया।
इसके साथ ही एमसीडी के स्वच्छता विभाग द्वारा मुख्य रूप से बेला गांव, यमुना बेल्ट, मिलेनियम डिपो, रिंग रोड, हाफिज नगर, मूलचंद बस्ती, पुस्ता रोड, मदनपुर खादर आदि में राहत शिविरों में चौबीसों घंटे सफाई और स्वच्छता गतिविधियां चलाई जा रही हैं।
एमसीडी सिटी एसपी जोन में पानी निकालने और सड़कों को साफ करने के लिए युद्ध स्तर पर काम कर रही है, जो कि यमुना के बढ़ते जल स्तर के कारण अत्यधिक प्रभावित क्षेत्र है। इस जोन में पानी निकालने के लिए नीली छतरी मंदिर, मोनेस्ट्री मार्केट, प्रियदर्शिनी कॉलोनी, यमुना बाजार में 05 पोर्टेबल पंप लगाए गए हैं। इन क्षेत्रों में नालियों से गाद निकालने और सड़कों की सफाई का काम चल रहा है।
वही बाढ़ का पानी और गाद हटाने के लिए एमसीडी ने अपने सोशल मीडिया पर हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं। इन हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर नागरिक इस संबंध में सहायता प्राप्त कर सकते हैं। दिल्ली नगर निगम बाढ़ राहत की दिशा में हर संभव कदम उठा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *