दिल्ली में पानी की किल्लत ? 4-5 अक्टूबर को इन इलाकों में नहीं होगी वाटर सप्लाई, देख लीजिए पूरी सूची

News online SM

Sachin Meena

देश की राजधानी आने वाले दिनों में पानी की किल्लत का सामना करने वाली है। दरअसल, दिल्ली जल बोर्ड (DJB) ने कहा है कि कुछ निर्धारित मरम्मत कार्यों के मद्देनजर राष्ट्रीय राजधानी के कई हिस्सों में 4 और 5 अक्टूबर को जल आपूर्ति में व्यवधान का सामना करना पड़ेगा

वजीराबाद में मरम्मत कार्य के चलते बुधवार शाम और गुरुवार सुबह जलापूर्ति बाधित रहेगी। जल आपूर्ति एजेंसी ने लोगों से पर्याप्त मात्रा में पानी जमा करने का आग्रह किया है, ताकि रोजमर्रा के कामकाज प्रभावित न हों।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर दिल्ली जल बोर्ड ने दिल्ली में प्रभावित क्षेत्रों की विस्तृत जानकारी दी। अधिकारी ने एक्स पर लिखा कि, “वजीराबाद में मरम्मत कार्य के कारण। 4.10.2023 की शाम और 5.10.2023 की सुबह कम दबाव पर पानी की आपूर्ति उपलब्ध नहीं होगी।”

दिल्ली में प्रभावित क्षेत्रों की सूची:-

– ओखला फेज-1 और 3
– कालकाजी
– कालकाजी एक्सटेंशन
-गोविंदपुरी
– श्री निवासपुरी
– जीबी पंत पॉलिटेक्निक
-श्याम नगर कॉलोनी
– ओखला सब्जी मंडी (सब्जी बाजार)
– लाजपत नगर
-अमर कॉलोनी
– कैलाश के पूर्व और आसपास के क्षेत्र
-कालिंदी कॉलोनी
-महारानी बाग
– न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी पूर्व और पश्चिम
– डीडीए फ्लैट्स एनएफसी
– ग्राम तैम
– गांव खिजराबाद
– ग्राम भरत नगर
– ग्राम जुलैना
-ईश्वर नगर
-जाकिर बाग गांव
– जुलेना डीडीए फ्लैट्स
– ग्राम माछीगढ़
-सुखदेव विहार
– सुखदेव विहार डीडीए फ्लैट्स
-जोगाबाई
– जाकिर नगर
– जाकिर नगर एक्सटेंशन
– बाटला हाउस
– बाटला हाउस एक्सटेंशन
– गांव ओखला
-नूर नागर
– शाहीन बाग
-अबुल फजल
– ओखला विहार और संबद्ध क्षेत्र

लोग इन आपातकालीन नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं

लोग इन आपातकालीन नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं

ओखला चरण II – 011-26388976
ग्रेटर कैलाश – 011-29234746, 29234747
गिरि नगर – 011-26473720, 26449877
जल सदन – 011-29819035, 29824550, 29810350

DJB ने कहा कि गिरी नगर (सी-लाल चौक) को पानी की आपूर्ति उपलब्ध होगी। प्रह्लादपुर, तेहखंड, तुगलकाबाद गांव, सनम विहार, अंबेडकर नगर और देवली में पानी का दबाव कम रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *