पूर्व महापौर राजा इकबाल सिंह नेता प्रतिपक्ष और जयभगवान ने संभाली उपनेता की कमान


न्यूज ऑनलाइन एसएम
सचिन मीणा
नई दिल्ली।

भारतीय जनता पार्टी द्वारा दिल्ली नगर निगम में भाजपा दल का नेता घोषित किए गए पूर्व महापौर और मुखर्जी नगर से पार्षद राजा इकबाल सिंह ने निगम में नेता प्रतिपक्ष के तौर पर पदभार ग्रहण किया।

वहीं, बेगमपुर वार्ड से पार्षद जयभगवान ने उपनेता के तौर पर पदभार ग्रहण किया। इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष राजा इकबाल सिंह ने कहा कि वह पार्टी द्वारा दी गई जिम्मेदारी को बखूबी निभाएंगे और पार्टी की उम्मीदों पर खरा उतरेंगे।

उन्होंने कहा कि वह भाजपा पार्षदों को साथ लेकर चलेंगे और रचनात्मक विपक्ष की भूमिका निभाते हुए निगम और दिल्ली की जनता के हितों के लिए कार्य करेंगे। इस अवसर पर उन्होंने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं का धन्यवाद अदा किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *