पेपर मर्चेंट्स एसोसिएशन ने मेधावी छात्र – छात्राओं को दी हौसलों की नई उड़ान
न्यूज ऑनलाइन एसएम
सचिन मीणा
नई दिल्ली
पेपर मर्चेंट्स एसोसिएशन दिल्ली ने पीएमए छात्र प्रोत्साहन पुरस्कार वितरण समारोह ” का आयोजन कर मेधावी छात्र – छात्राओं को ” हौसलों की नई उड़ान ” देने का अभियान शुरू किया । इस कड़ी में एसोसिएशन द्वारा 10वीं और 12 वीं कक्षा के 85 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले मेधावी छात्र – छात्राओं को पुरुस्कृत कर उनका हौसला बढ़ाया गया ।
उल्लेखनीय है कि प्रतिभाशाली छात्र – छात्राओं को पुरुस्कार “, भाजपा दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ” व पूर्व केंद्रीय मंत्री एवम सांसद डा हर्ष वर्धन द्वारा प्रदान किए गए । इस अवसर पर मनोनित निगम पार्षद मनोज जैन , पेपर मर्चेंट्स एसोसिएशन दिल्ली के अध्यक्ष दलीप बिंदल , कार्यक्रम संयोजक पियूष जैन , महामंत्री दीपक कुमार जैन , रमेश गर्ग , नवीन जैन , राजीव शर्मा , सुरेश बिंदल , संदीप गुप्ता , राजकुमार बिंदल , रामावतार गुप्ता , श्याम लाल तायल , सतीश सिंघल , प्रवेश जैन व अशोक जैन सहित काफी संख्या में एसोसिएशन के पदाधिकारी व अन्य व्यापारी उपस्थित रहे ।
वितरण समारोह एसोसिएशन के मुख्यालय ” कागज भवन ” 132 गली बताथान चावड़ी बाजार दिल्ली में आयोजित किया गया । इस दौरान एसोसिएशन की ओर से छात्र – छात्राओं को पुरुस्कार के रूप में प्रशस्ति पत्र व ” कंप्यूटर टैब ” प्रदान किए गए ।
मेधावी छात्र – छात्राओं को पुरुस्कृत करने हेतू आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता एसोसिएशन के अध्यक्ष दलीप बिंदल द्वारा की गई हैं। इस मौके पर भाजपा दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने अपने हिर्दय के उदगार व्यक्त करते हुए कहा कि पेपर मर्चेंट्स द्वारा प्रतिभाशाली विद्यार्थियों का किया गया सम्मान राष्ट्र निर्माण का कार्य है ।
इस कार्यक्रम के माध्यम से पेपर मर्चेंट्स ने जो मेधावी छात्र – छात्राओं को हौसलों की नई उड़ान देने का प्रयास किया है वह बेहद सराहनीय है।।इस दौरान सीबीएससी बोर्ड से अव्वल नंबरों से परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले विद्यार्थियों में कक्षा 10 से आशु कुमार , अमित कुमार गुप्ता ,लक्ष्मी प्रिया प्रधान , स्तुति जैन , कक्षा 12 से अरणवी त्रिवेदी ,कीर्ति धीमान ,सजल गर्ग व वैष्णवी गर्ग को भाजपा दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा व पूर्व केंद्रीय मंत्री एवम सांसद डा हर्ष वर्धन द्वारा पुरुस्कार प्रदान किए गए ।
सांसद डा हर्ष वर्धन ने इस अवसर पर कहा कि व्यापारी वर्ग देश की अर्थव्यवस्था का अभिन्न अंग है । राष्ट्र के नव निर्माण में इनके योगदान को कभी नकारा नहीं जा सकता। समारोह के अंत में पेपर मर्चेंट्स एसोसिएशन दिल्ली के अध्यक्ष दलीप बिंदल ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व कार्यक्रम में उपस्थित सभी व्यापारियों और प्रतिभाशाली विद्यार्थियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि राष्ट्र निर्माण की दिशा में एसोसिएशन ने गिलहरी सा योगदान करने का प्रयास किया है ।