बाढ़ प्रकोप के कारण सब्जियों एवं फलों में आ सकता है उछाल : कपूर
उपराज्यपाल और केजरीवाल को पत्र लिखकर कराया अवगत
न्यूज ऑनलाइन एसएम
सचिन मीणा
नई दिल्ली
दिल्ली भाजपा के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना एवं मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का ध्यान दिल्ली में फल सब्जी मंडियों में सब्जी एवं फल की आपूर्ति लगभग बंद होने से संभावित संकट की ओर आकृष्ट किया है।भाजपा प्रवक्ता ने कहा है कि दिल्ली के चारों ओर बाढ़ की स्थिती है दिल्ली में अपनी कोई खेती नहीं है और गत दो दिन से आजादपुर, गाजीपुर एवं ओखला तीनों मंडियों में फल सब्जी की आवक आधी रह गई है।जिसकी वजह से दाम बढ़ने के साथ ही किल्लत की भी सम्भावना है।भाजपा प्रवक्ता ने उपराज्यपाल एवं मुख्यमंत्री से वीरवार को डिजास्टर मैनेजमेंट बैठक में इस पर भी विचार करने की मांग की है।