लायंस क्लब दिल्ली प्रयास ने किया वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित
न्यूज ऑनलाइन एसएम
सचिन मीणा
नई दिल्ली।
लायंस क्लब दिल्ली प्रयास द्वारा सेवा सप्ताह के अंतर्गत फुलवारी ब्लॉक ज़ीटीवी नगर में रविवार को वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में निगम पार्षद, पूर्व महापौर एवं नेता विपक्ष राजा इकबाल सिंह एवं लायन विशाल वडेरा सेकंड वाइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर, लायन डीके अग्रवाल संस्थापक डिस्ट्रिक्ट गवर्नर ,लायन अजय बुधराज पूर्व मल्टीपल काउंसल चेयरपर्सन, लायन गगनजोत सिंह संयोजक सेवा सप्ताह, लायन महेश बंसल डिस्ट्रिक्ट कैबिनेट कोषाध्यक्ष लायन आर एस साहनी रीजन चेयरपर्सन, लायन किरण सिंह प्रधान पंजाबी बाग, लायन राकेश शर्मा प्रधान जी टी बी नगर क्लब विपुला खजूरिया प्रधान लायंस क्लब प्रयास एवं गणमान्य व्यक्तियों ने वृक्षारोपण कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई और वृक्षारोपण किया पर्यावरण संरक्षण का संकल्प भी लिया।