डीएवी स्कूल में मनाया गया भारतीय भाषा महोत्सव


न्यूज ऑनलाइन एसएम
सचिन मीणा


नई दिल्ली। डीएवी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 1 गांधीनगर में भारतीय भाषा महोत्सव का आयोजन किया गया । सर्वप्रथम सुशील पांचाल के द्वारा अतिथियों का परिचय एवं अंग वस्त्र व श्रीमद् भागवत गीता ग्रंथ भेंट कर स्वागत किया गया । कार्यक्रम का मंच संचालन बलविंदर कौर एवम गजराज जी के द्वारा किया गया ।
मुख्य अतिथि के रूप में विद्यालय के पूर्व छात्र सरदार इंद्रजीत जी (राष्टीय स्वयंसेवक संघ गांधीनगर जिले के माननीय जिला संघ चालक) ने अपने आशीर्वचन द्वारा छात्रों का उत्साह बढ़ाया ।
छात्रों द्वारा भाषा से संबंधित विभिन्न गीत भी प्रस्तुत किए गए। वहीं छात्रों के साथ-साथ अध्यापकों ने कार्यक्रम में बढ़-कर कर हिस्सा लिया।
इस अवसर पर विवेक जी, राजेश जी, सतीश शर्मा जी, सुनील जैन जी, राकेश सहरावत और नरेश चौहान जी ने गीत व संवाद द्वारा कार्यक्रम की रौनक बढ़ाई और पूर्व छात्र महेंद्र अग्रवाल जी भी कार्यकर्म में रहे।
विद्यालय के प्रमुख के मुरली जी के द्वारा भी छात्रों को भाषा के महत्व के बारे में बताया गया । इस कार्यक्रम में 17 भाषाओं में गीत,सुभाषित,नाटक,संवाद के कार्यक्रम अध्यापक और छात्रों के द्वारा प्रस्तुत किए गए।
अंत में पूर्ण आहुति विद्यालय के प्रबंधक डॉ लोकेश देव शर्मा ने धन्यवाद के रूप में दी। उन्होंने अनेकता में एकता पर प्रकाश डालते हुए भारतीय भाषाओं के गौरवमयी इतिहास का वर्णन भी किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *