महापौर तुरंत एसटीसी शिक्षकों का करें भुगतान : भाजपा प्रवक्ता
न्यूज ऑनलाइन एसएम
सचिन मीणा
नई दिल्ली।
दिल्ली भाजपा के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने सोमवार को दिल्ली के महापौर डॉ. शेली ओबेरॉय को एक पत्र लिखा है और कहा है कि तत्कालीन एस.डी.एम.सी. द्वारा अनुबंध शिक्षकों के रूप में नामांकित सैकड़ों शिक्षकों और एस.टी.सी. स्कूल शिक्षकों को तुरंत उनका महीनों से लंबित वेतन दिया जाए। और
पत्र में ये भी कहा गया है कि जिस दिन आम आदमी पार्टी एम.सी.डी. में सत्ता में आई है वह कर्मचारियों खासकर शिक्षकों को समय पर वेतन देने का दावा करती रही है।
कपूर ने महापौर को याद दिलाया है कि दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी और आप नियमित रूप से शिक्षकों को समय पर वेतन देने का दावा करती रही हैं, लेकिन सच तो यह है कि अनुबंध शिक्षकों को मार्च 2023 के बाद से वेतन का भुगतान नहीं किया गया है और ना ही एस.टी.सी. शिक्षकों को फरवरी 2023 के बाद से कोई वेतन मिला है।