दुल्हन की तरह सजेगी पूर्वी दिल्ली की 4 सड़के
न्यूज ऑनलाइन एसएम
सचिन मीणा
नई दिल्ली।
दिल्ली निगर निगम द्वारा जी-20 सम्मेलन के मद्देनजर अपने स्तर पर तैयारियां के तहत दिल्ली को संवारने की कवायद तेज़ कर दी है। इस कड़ी में दिल्ली नगर निगम द्वारा कड्कड्डूमा स्थित लीला एम्बियंस कंवेशन से जुड़ने वाली 4 प्रमुख सड़कों भारतेंदू हरिशचंद्र मार्ग, सोमनाथ मार्ग, महाराजा सूरजमल मार्ग, विकास मार्ग को चिन्हित किया है। इन मार्गो पर निगम द्वारा उचित सफाई व्यवस्था, सौन्दर्यीकरण, अतिक्रमण मुक्त तथा हरा-भरा बनाने का कार्य किया जा रहा है। इस कार्य के लिए शाहदरा दक्षिणी क्षेत्र द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के नेतृत्व में चार टीमों का गठन भी किया गया है। जिससे समय सीमा के तहत यह कार्य संपन्न करवाया जा सके। उपरोक्त चिन्हित सड़कों पर प्रतिदिन सफाई की जा रही है। इसके साथ ही डंप कूड़ा/मलबा हटवाया जा रहा है। इसके अलावा अवैध रूप से लगे बैनर और पोस्टर हटवाये जा रहे हैं। गौरतलब है लीला एम्बियंस कंवेशन में देश- विदेश से आये मेहमान रूकेंगें जिसके कारण आस-पास के क्षेत्र में सौन्दर्यीकरण के कार्य करवाये जा रहे हैं। लीला होटल से दिखने वाले सीबीडी ग्राउंड से पुराने, क्षतिग्रस्त वाहनों को हटा दिया गया है साथ ही लीला होटल के पास स्थित जी-2 कैफे को पेंट करने के लिए निर्देश दे दिये गये हैं। जी-20 की तैयारियों हेतु बनाई गई कार्ययोजना के अनुसार दिल्ली नगर निगम द्वारा पुराने और टूटे कूड़ेदानों को पेंट किया जा रहा है और आवश्यकतानुसार बदला भी जा रहा है। सभी सड़कों की नियमित रूप से सफाई की जा रही है और सभी स्वच्छता कर्मचारियों को क्षेत्र में तैनात किया गया है। जो यह सुनिश्चित करेंगे कि खुले में कूड़ा ना फेंका जाए। इसके अलावा कूड़ा डंपिंग, अस्वच्छता और गन्दगी फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी गई है। दिल्ली नगर निगम द्वारा प्रतिदिन अस्थायी अतिक्रमण हटाने का कार्य किया जा रहा है साथ ही दीवारों पर लगे अवैध बैनर, पोस्टर और होर्डिंग का हटाने का कार्य भी किया जा रहा है इसके लिए विशेष टीमों का गठन भी किया गया है। दिल्ली नगर निगम द्वारा सौन्दर्यीकरण के लिए महत्वपूर्ण क्षेत्रों की पहचान की गई है और निर्धारित समय सीमा में काम को पूरा करने का लक्ष्य रखा गया हैै। निगम द्वारा सड़कों के बुनियादी ढांचे में सुधार व सड़कों को नया रूप देने, फुटपाथ में सुधार, साइनेज के नवीनीकरण,फ्लाईओवर के नीचे सौन्दर्यीकरण आदि कार्य किये जा रहे हैं।