दिल्ली के प्रमुख जगह में नहीं दिखेंगे आवारा कुत्ते, MCD का अभियान शुरू
न्यूज़ ऑनलाइन एसएम
सचिन मीणा
नई दिल्ली
G-20 समिट को लेकर तैयारियां चल रही हैं। इसके लिए राष्ट्रीय राजधानी को खूब सजाया-संवारा जा रहा है। इस बीच खबर है कि एमसीडी की तरफ से दिल्ली के प्रमुख जगहों के आसपास से सभी आवारा कुत्तों को हटाने का सर्कुलर जारी किया गया है।
दिल्ली नगर निगम के उपनिदेशक की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि आवारा कुत्तों के खिलाफ बड़े पैमाने पर अभियान शुरू किया गया है, उनमें हयात होटल, ग्रेंड होटल, आईटीसी शेरेटन साकेत, जेपी इंटर कांटिनेनटल, नेल्सन मंडेला मार्ग, लोधी होटल, ईराज होटल, नेहरू प्लेस, डिफेंस कालोनी, लाजपत नगर समेत अन्य जोन के तहत आने वाले पांच सितारा होटल और प्रमुख स्थान शामिल हैं।
गौरतलब है कि अगले महीने दुनिया भर के नेता भारत आएंगे। एमसीडी की तरफ से जारी सर्कुलर में कहा गया है कि आवारा कुत्तों को हटाने के लिए 30 अगस्त तक अभियान चलेगा। एमसीडी ने जी20 शिखर सम्मेलन को ध्यान में रखते हुए कहा कि इन आवारा कुत्तों को तबतक एनिमल बर्थ कंट्रोल सेंटर में रखा जाएगा।