Delhi: भारतीय कुश्ती संघ की सदस्यता रद्द, यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग ने सदस्यता रद्द की
News Onine SM
Sachin Meena
New Delhi
यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग ने भारतीय कुश्ती संघ की सदस्यता को रद्द कर दिया है। ऐसे में 16 से 22 सितंबर के बीच सर्बिया में होने वाले पुरुषों के वर्ल्ड रेसलिंग चैम्पियनशिप में भी भारतीय पहलवान भारतीय झंडे के तले नहीं खेल पाएंगे।
दरअसल भारतीय महिला पहलवानों ने कुश्ती फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह पर यौन शोषण का आरोप लगाया था। जिसके बाद इंडियन ओलिंपिक एसोसिएशन ने फेडरेशन को भंग करते हुए एडहॉक कमेटी का गठन किया था और चुनाव कराने की जिम्मेदारी सौंपी थी।
एडहॉक कमेटी ने 12 अगस्त को चुनाव की तारीख तय थी, लेकिन चुनाव से एक दिन पहले हरियाणा कुश्ती संघ की ओर से पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में चुनाव न कराए जाने को लेकर सवाल उठाया गया था। जिसके बाद कोर्ट ने चुनाव को टालने के आदेश दिए थे।