MCD- दिल्ली में ज्यादा कचरा वाली जगहों की पहचान की

News Online S M

Sachin Meena

New Delhi

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अगले महीने होने वाले G20 शिखर सम्मेलन के मद्देनजर दिल्ली नगर निगम (MCD) ने एक योजना बनाई है, जिसके तहत महत्वपूर्ण स्थानों की पहचान कर वहां से कचरा साफ किया जाएगा।

दिल्ली की महापौर शैली ओबेरॉय ने बृहस्पतिवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि सभी जोनल उपायुक्त (DC) को इस संबंध में कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है।

ये कदम ऐसे समय में उठाया जा रहा है, जब दिल्ली नगर निगम ने 12 अगस्त को ‘अब दिल्ली होगी साफ’ नामक शहरव्यापी स्वच्छता अभियान शुरू किया था।

मेयर ओबेरॉय ने कहा कि ऐसे खुली जगह, जहां कचरा नियमित रूप से फेंका जाता है, ऐसे स्थानों की पहचान कर उन्हें साफ करने का विचार है। उन्होंने कहा कि ऐसे स्थानों पर फूलों के गमले लगाए जाएंगे ताकि लोग वहां कूड़ा नहीं फेंकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *